17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga : खिरमा बाजार में अवैध रूप से संचालित जांच घर सील

खिरमा बाजार के असराहा रोड में अवैध रूप से संचालित स्प्रिट खून जांच घर को शुक्रवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निर्मल कुमार लाल के नेतृत्व में सील कर दिया गया.

अन्य जांच घर संचालकों में मचा हड़कंप, टीम के पहुंचते ही बंद कर लिया शटर केवटी. खिरमा बाजार के असराहा रोड में अवैध रूप से संचालित स्प्रिट खून जांच घर को शुक्रवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निर्मल कुमार लाल के नेतृत्व में सील कर दिया गया. वरीय स्वास्थ्य पदाधिकारी के आदेश के आलोक में यह कार्रवाई की गयी. विधि-व्यवस्था को लेकर सीओ भास्कर कुमार मंडल के नेतृत्व में सुरक्षा कर्मी मौजूद थे. इधर खिरमा बाजार में स्प्रिट खून जांच घर को सील करने की खबर मिलते ही अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर, एक्स-रे, खून जांच घर के शटर बंद हो गये. इन जांच घरों के संचालकों में हड़कंप मच गया. मालूम हो कि खिरमा बाजार में अवैध नर्सिंग होम व जांच घर धड़ल्ले से संचालित किया जा रहा है. मौके पर डॉ अरूण प्रकाश, प्रधान लिपिक गोनू मंडल मौजूद थे. विदित हो कि स्थानीय निवासी मासूम रेजा ने खिरमा बाजार के असराहा रोड में अवैध रूप से संचालित स्प्रिट जांच घर को लेकर गत 22 मई को परिवाद दर्ज कराया था. इसीके आलोक में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने विभागीय जांच कराने के बाद इस जांच घर को अवैध पाया. इसे लेकर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने सीएस को पत्र लिखकर इस जांच घर को सीलबंद करने का आदेश जारी किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel