7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: मानव दुनिया का सबसे बुद्धिमान प्राणी, पर स्वार्थ एवं लालच में नहीं देख रहा अपना वास्तविक हित

Darbhanga News:कार्यक्रम में सोशल साइंस डीन प्रो. शाहिद हसन ने कहा कि पर्यावरण का हमारे जीवन में काफी महत्व है.

Darbhanga News: दरभंगा. विश्व पर्यावरण दिवस पर लनामिवि के पीजी वनस्पति शास्त्र, भूगोल विभाग, डॉ प्रभात दास फाउंडेशन एवं एनएसएस इकाई की ओर से गुरुवार को प्रो. सविता वर्मा की अध्यक्षता में सेमिनार, पौधरोपण, निबंध, भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई. कार्यक्रम में सोशल साइंस डीन प्रो. शाहिद हसन ने कहा कि पर्यावरण का हमारे जीवन में काफी महत्व है. इसे सुरक्षित एवं संवर्धित करना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है. मुख्य वक्ता डॉ विद्यानाथ झा ने कहा कि हम प्लास्टिक युग में जी रहे हैं. यह अपने- आप में बुरा नहीं है, पर सिंगल यूजर एवं अधिक पतला प्लास्टिक ज्यादा खतरनाक है. मानव दुनिया का सबसे बुद्धिमान प्राणी है, फिर भी वह स्वार्थ एवं लालच के कारण अपना वास्तविक हित नहीं देख रहा है.

पर्यावरण जीवन का मूलाधार, इसकी सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी- डॉ चौरसिया

एनएसएस समन्वयक डॉ आरएन चौरसिया ने कहा कि पर्यावरण जीवन का मूलाधार है. इसकी सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी है. प्रो. सविता वर्मा ने कहा कि धरती के तापमान बढ़ने और पर्यावरण असंतुलित होने के लिए मानवीय गतिविधियां ही जिम्मेदार हैं. आधुनिक जीवन शैली ने पर्यावरण को सर्वाधिक नुकसान पहुंचाया है. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सोनू राम शंकर, डॉ अंकित कुमार ने भी विचार रखा. फाउंडेशन के सचिव मुकेश कुमार झा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पर्यावरण के महत्व एवं संरक्षण के उपायों को रेखांकित किया.

परिसर में लगाये गये पौधे

इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में अशोक, सेमल, लेमनग्रास तथा फूलों के दर्जनों पौधे लगाए गए. निबंध प्रतियोगिता में नंदनी कुमारी प्रथम, कीर्ति कुमारी द्वितीय एवं प्रियदर्शनी कुमारी तथा मनीषा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अक्षय कुमार, दूसरा स्थान अंजली कुमारी और तीसरा स्थान प्रेम प्रकाश कुमार को मिला. वाद- विवाद में सुजीत कुमार को प्रथम, अक्षय कुमार झा को द्वितीय तथा श्वेता पायल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. फाउंडेशन की ओर से सभी सहभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel