10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: महादलित परिवारों को बासगीत भूमि उपलब्ध कराकर दिया जायेगा आवास : संजय सरावगी

Darbhanga News:बिहार में 62 हजार दलित-महादलित परिवारों को बासगीत भूमि उपलब्ध कराकर आवास निर्माण सहित सभी सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है.

Darbhanga News: बेनीपुर. डॉ आंबेडकर समग्र विकास योजना व अभियान बसेरा के तहत बिहार में 62 हजार दलित-महादलित परिवारों को बासगीत भूमि उपलब्ध कराकर आवास निर्माण सहित सभी सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. ये बातें सोमवार को स्थानीय कर्पूरी सभा भवन में अभियान बसेरा के तहत अनुमंडल क्षेत्र के 314 भूमिहीन परिवारों को बासगीत पर्चा उपलब्ध कराते हुए बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री संजय सरावगी ने कही. उन्होंने बेनीपुर प्रखंड के162 व अलीनगर के 152 दलित-महादलित परिवार के महिलाओं के बीच बासगीत पर्चा का वितरण किया. कहा कि 15 दिनों के अंदर सरकार के कर्मी आपके घर पहुंच इस जमीन का दाखिल-खारिज कर जमाबंदी निश्चित करेंगे. आवासीय सुविधा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उपलब्ध करायी जायेगी. इसमें सभी सुविधा उपलब्ध रहेगी. मंत्री सरावगी ने कहा कि जल्द ही पुन: शिविर लगाकर छूटे हुए योग्य परिवार को भी बसने लायक जमीन की व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने कहा कि यह सरकार भूमि देने का काम करती है, न कि किसी से भूमि लिखवाने का. अब निजी जमीन पर बसे दलित-महादलित परिवारों को भी एक लाख रुपया नकद देकर सरकार भू स्वामी से बास योग्य भूमि उपलब्ध करायेगी. मंत्री ने कहा कि अभी बिहार में 20 सितंबर तक राजस्व महाभियान चल रहा है. यह विशेष अभियान है. इसके बाद भी सुधार का कार्यक्रम चालू रहेगा. अभी इस महाअभियान में मुख्य रूप से चार चीजों का सुधार किया जायेगा. इसमें खाता, खेसरा, जमाबंदी व नाम सुधार के साथ-साथ पूर्वजों के नाम से चली आ रही जमाबंदी की सुधार भी वंशावली के आधार पर की जाएगी. इसके लिए सरकार द्वारा बिहार में उपलब्ध 375 करोड़ जमाबंदी पर्ची घर-घर जाकर वितरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह सरकार की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है. इस दौरान उन्होंने एनडीए सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न विकास व कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत चर्चा की. वहीं स्थानीय विधायक विनय कुमार चौधरी ने कहा कि जल्द ही सभी योग्य लाभार्थी को शिविर लगाकर बासगीत पर्चा दिया जायेगा. उन्होंने बिचौलियों से सावधान रहने की अपील की. कहा कि सरकारी कर्मी द्वारा घर पहुंचकर भूमि सहित आवास व अन्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इस दौरान अलीनगर विधायक मिश्रीलाल यादव ने राजस्व मंत्री से अतिक्रमित भूमि को खाली करवाने का आग्रह किया. मौके पर समाहर्ता मनोज कुमार, एसडीओ मनीष कुमार झा, भूमि सुधार उप समाहर्ता अविनाश कुमार सिंह, बीडीओ प्रवीण कुमार, सीओ अश्विनी कुमार, भाजपा नेता राम नारायण ठाकुर, मुनेंद्र यादव, राजीव कुमार झा, श्याम चन्द्र साहु, नूनू महतो, प्रेम कुमार झा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel