Darbhanga News: बहादुरपुर. स्थानीय पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे एक अभियुक्त के घर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की. कुर्क करने पहुंची पुलिस को देख वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि फरार अभियुक्त कबिलपुर गांव स्थित वार्ड 46 निवासी विलोनंद झा के पुत्र अखिलेश झा उर्फ छोटकी के घर की कुर्की-जब्ती की गयी है. इस दौरान उसके घर में रखे आलमीरा, बर्तन, गैस चूल्हा, चौकी, चौखट, किवाड़ सहित अन्य सामग्री कुर्क की गयी है. सभी सामान सुरक्षित थाना पर रखा गया है. उन्होंने बताया कि फरार अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नवम के निर्देश पर अभियुक्त के घर विधिवत कुर्की की कार्रवाई की गयी है. मौके पर सशस्त्र पुलिस बल के जवान भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

