Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान. लरांच गांव में रविवार की रात अगलगी की घटना में एक घर समेत उसमें रखे अन्न, वस्त्र, नकदी आदि सामान जलकर राख हो गये. साथ ही एक बकरी की मौत झुलसने से हो गयी. गृहस्वामी रामप्रसाद चौपाल व इनकी एक गाय भी गंभीर रूप से झुलस गयी. जानकारी के अनुसार देर रात एक बजे बिजली की शॉर्ट-सर्किट से राम प्रसाद चौपाल के घर में आग लग गयी. उस समय गृहस्वामी परिजनों संग गहरी नींद में सोए थे. आग लगने का एहसास होने पर गृहस्वामी ने घर से बाहर निकलकर शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर जुटे ग्रामीण घर से परिजनों को सुरक्षित निकालकर आग बुझाने में जुट गये. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि तब तक रामप्रसाद चौपाल का एक घर, एक बकरी, एक बाइक सहित घर में रखे सभी सामान जलकर राख हो गया. वहींआग के चपेट में आने से बुरी तरह झुलसे रामप्रसाद को पीएचसी सतीघाट में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना अंचल प्रशासन को दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

