Darbhanga News: हायाघाट. हाथी-घोड़ा-पालकी, जय कन्हैया लाल की… सरीखे उद्घोष से पूरा प्रखंड क्षेत्र भक्तिमय बना रहा. मौका था भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का. इसे लेकर जगह-जगह कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. रतनपुरा, राधाकृष्ण मंदिर रसुलपुर, पतोर गांव के महादेव मंदिर, बजरंग युवा समिति रामपुरा, बसहा मिर्जापुर से अहले सुबह रंग-बिरंगे परिधानों में सजी सैकड़ों कन्याएं सिर पर कलश लेकर जलाशय के निकट पहुंची. कलश में पवित्र जल लेकर गांव का भ्रमण करते हुए पुनः पूजा प्रांगण में पहुंची, जहां पंडितों के मंत्रोच्चारण के बीच कलश स्थापित किया गया. देर-रात भगवान की पूजा-अर्चना के बाद पट खोल दिया गया. पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. बाबा भूतनाथ महादेव मंदिर चन्दनपट्टी और राम-जानकी मंदिर मझौलिया में कृष्ण जन्मोत्सव के साथ-साथ मटका फोड़ उत्सव भी धूमधाम से मनाया गया. मटका फोड़ कार्यक्रम में आसपास के दस गांव के गोविंदा की टोलियों ने भाग लिया. काफी जद्दोजहद के बाद देर शाम मटका गोविंदाओं ने फोड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

