Darbhanga News : कुशेश्वरस्थान पूर्वी. एसएच-56 पर कुशेश्वरस्थान-फुलतोड़ा मार्ग में थाना क्षेत्र के फकदोलिया गांव के निकट बाइक से गिरकर एक महिला की मौत हो गई. मृतका प्रखंड के हरिनाही निवासी राम उदगार राय की पत्नी अनीता देवी (56) बताई गई है. जानकारी के अनुसार अनीता देवी अपने छोटे पुत्र के साथ बाइक के पीछे बैठ कर अपनी पुत्री से मुलाकात करने उसके ससुराल बड़गांव जा रही थी, इसी दौरान फकदोलिया पुल के निकट बाइक के संतुलन बिगड़ने से वह निचे गिर गई. इससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी. वह बेहोश हो गई. स्थानीय लोगों के सहयोग से तत्काल उसे सीएचसी कुशेश्वरस्थान में ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल से शव को लेकर गांव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया है. वहीं गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. मृतका की चार पुत्री और दो पुत्र हैं. पति की पहले ही मौत हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

