21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरावगी के प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

नगर विधायक संजय सरावगी को भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने की सूचना मिलते ही पूरे जिला के पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.

दरभंगा. नगर विधायक संजय सरावगी को भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने की सूचना मिलते ही पूरे जिला के पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह आतिशबाजी कर जहां अपनी खुशी का इजहार किया, वहीं लड्डू बांटकर जश्न मनाया. जिला भाजपा अध्यक्ष आदित्य नारायण मन्ना ने हर्ष जताते हुए कहा कि इनके नेतृत्व में संगठन को नई उर्जा मिलेगी. भाजपा प्रदेश में और मजबूत होकर जन-जन तक पहुंचेगी. इनके अनुभव एवं संगठनात्मक क्षमता से पार्टी को आगामी चुनौतियों में मजबूती मिलेगी. वहीं नगर विधानसभा के प्रभारी रहे जिला मीडिया प्रभारी मुकुंद चौधरी ने कहा कि सरावगी के सक्षम नेतृत्व में पार्टी को नई उर्जा एवं दिशा मिलेगी. यह पूर्ण विश्वास है. इधर सांसद गोपालजी ठाकुर ने हर्ष जताते हुए कहा कि यह दरभंगा के लिए गौरव की बात है. सरावगी सरीखे लगातार जीतने वाले विधायक को संगठन का नेतृत्व देकर भाजपा ने साबित कर दिया है कि मिथिला क्षेत्र की महत्ता भाजपा की प्राथमिकता सूची में है. आने वाले समय में इनके अनुभव का पार्टी को लाभ मिलेगा. खुशी जताने वालों में जिला प्रभारी उमेश कुशवाहा, पूर्व जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी, जिला महामंत्री संतोष पोद्दार, विजय चौधरी, सुजित मल्लिक, जिला उपाध्यक्ष राजू तिवारी, राजेश रंजन, अभयानंद झा, संगीता साह, विकास चौधरी, सोनी पूर्वे, श्रवण कुमार मिश्र, सुनील कुमार चौधरी, जिला मंत्री मीरा मेहता, राहुल पासवान, रानी झा, पिंटू महासेठ, सचिन जैन आदि शामिल हैं.दूसरी ओर दरभंगा टावर पर लक्ष्मण झुनझुनवाला की अगुवाई में जमकर आतिशबाजी की गयी. मिठाई बांट खुशी मनायी गयी. मौके पर पार्टी के पूर्व कोषाध्यक्ष श्याम पंसारी, चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रधान सचिव सुशील जैन, भाजपा नेता मदन झा, प्रदीप गुप्ता, उदय कुमार शर्मा, दुर्गेश पटेल, अरुण शर्मा, अरुण कुमार झा, कामोद राय, मनोज गुप्ता, मनीष खट्टीक, विक्रम चौधरी, कमल बिहारी, आलोक कसेरा आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel