Darbhanga News: बहेड़ी. शिवाजीनगर थाना क्षेत्र की परसा पंचायत की छात्रा गुड़िया कुमारी की हत्या तब हुई जब वह अपने घर से पैदल रास्ते से होते हुए पास के दरभंगा जिले के बहेड़ी बाजार में कोचिंग के लिए जा रही थी. परिजनों ने बताया कि बहेड़ी थाना क्षेत्र के बघौनी से परसा जानेवाली सड़क अवस्थित एक निजी विद्यालय में आरोपित कुमुद कुमार शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं. उनके खिलाफ शिवाजीनगर थानाध्यक्ष को आवेदन दिया गया था. शिक्षक अपराधी प्रवृति का था. बार-बार जान से मारने की धमकी देता था. इधर छात्रा की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना का स्पष्ट कारण सामने नहीं आ पाया है. इधर इस घटना से आक्रोशित परिजन व ग्रामीणाें ने बहेड़ी-सिंघिंया सड़क को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. इसकी जानकारी मिलते ही समस्तीपुर व दरभंगा जिला के दर्जनों थाना की पुलिस वहां पहुंची. मामले को शांत कराने में जुट गयी, लेकिन परिजन आरोपित की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे. आक्रोशित लोग बगल में अवस्थित स्कूल पर पहुंच गये. कार्यालय कक्ष तथा स्कूल बस में आग लगा दी. वर्ग कक्ष में भी तोड़फोड़ की. बहेड़ी थानाध्यक्ष सदल-बल घटना स्थल पर पहुंचे. मामले को शांत कराया. फायर ब्रिगेड की गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. पुलिस आसपास के सीसीटीवी को खंगालते हुए घटना के कारण का पता लगाने में जुटी है. परिजनों ने बताया कि गुड़िया के पिता विनय मंडल दूसरे राज्य में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. वह बीपीएससी की तैयारी कर रही थी. रोजाना दरभंगा जिले के बहेड़ी बाजार स्थित कोचिंग सेंटर में पढ़ने जाया करती थी. नालंदा जिले के कुमोद कुमार नाम के एक शिक्षक पास के ही बहेरी थाना क्षेत्र के एनजेल हाई स्कूल में पढ़ाते थे. उसमें छात्रा की बड़ी बहन भी पढ़ाती थी. उसी दौरान आरोपी शिक्षक कुमोद कुमार बड़ी बहन को परेशान किया करता था. शादी को लेकर दबाव बनाता था. पूर्व में भी उसने घर आकर दोनों बहन सहित पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी दी थी. लोगों ने बताया आरोपी शिक्षक के कारनामों को लेकर लड़की के परिवार के लोग पूर्व में भी शिवाजीनगर थाने पर जाकर आवेदन दिये थे. कोई कार्रवाई नहीं की गयी. जिससे आरोपी का मनोबल बढ़ता चला गया. सोमवार को सुबह आरोपी शिक्षक अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर परसा गांव के कोठिया गाछी के पास पहले से घात लगाकर विरोध कर रही छोटी बहन गुड़िया कुमारी की ही गोली मार हत्या कर दी. परिजनों ने बताया कि घटना स्थल के कुछ कदम पीछे ही चप्पल पाया गया. पुलिस एक खाली खोखा, एक पॉकेट डायरी और एक चाकू भी बरामद किया है. चप्पल को देख ऐसा लग रहा था छात्रा भाग कर जान बचाना चाह रही थी लेकिन सिर में गोली लगने कारण घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. बहेड़ी थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल स्कूल पर पुलिस कैंप कर रही है. मामले को लेकर करीब पांच घंटे के बाद लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया जा सका. शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेजा गया. घटना स्थल पर रोसड़ा एसडीपीओ संजय सिन्हा, रोसड़ा अंचल पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार, शिवाजीनगर के अपर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सहित दरभंगा के ग्रामीण एसपी आलोक, बेनीपुर एसडीपीओ आशुतोष कुमार, बहेड़ा अंचल पुलिस निरीक्षक विजय कुमार यादव सहित कई अन्य थानों की पुलिस व पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

