10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहली बार मतदान करने जाने वाले युवाओं में खासा उत्साह

लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में खासा उत्साह है.

राजकुमार रंजन, दरभंगा लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में खासा उत्साह है. इस संसदीय क्षेत्र में 18 से 19 आयु वर्ग के प्रथम बार मतदान करने वाले युवाओं की संख्या 25385 है. इसमें युवक मतदाता की संख्या 15286, युवती मतदाताओं की संख्या 10097 एवं 02 उभयलिंगी है. सबसे ज्यादा 4497 युवा मतदाताओं की संख्या दरभंगा विधानसभा क्षेत्र में है. जबकि सबसे कम 3891 युवा मतदाता बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र में हैं. लोकसभा चुनाव में छात्र- युवा मतदाताओं की यह संख्या निर्णायक भूमिका में है. दरभंगा संसदीय क्षेत्र के कुल 06 विधानसभा क्षेत्र में 13 मई को 1785 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदान होना है.प्रथम बार मतदान करने वाले युवक एवं युवती मतदाताओं की बात करें तो सबसे ज्यादा 2712 युवक दरभंगा ग्रामीण क्षेत्र में है. वहीं सबसे कम 2323 युवक बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र में हैं. जबकि सबसे ज्यादा 1894 युवती मतदाता दरभंगा विधानसभा में एवं सबसे कम 1525 युवती मतदाता ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में है. पहली बार मतदाता बने अभिषेक कुमार, आनंद कुमार पांडे, जावेद अख्तर, परवेज आलम, प्रिंस कुमार ने कहा कि वे शिक्षा व रोजगार के लिए मतदान करेंगे. आलोक कुमार, अंकित कुमार, यासमीन, तरन्नुम, विवेक सिंह, सूर्य प्रकाश, मोहन यादव आदि ने बताया कि वे पहली बार लोकसभा चुनाव में मतदान करेंगे. बेहतर शिक्षा की व्यवस्था एवं रोजगार को सामने रखकर वोट डालेंगे. अमन प्रकाश, प्रमोद कुमार मिश्रा, सुमन कुमारी, जागृति कुमारी आदि ने बताया कि जिले में आइटीआइ एवं इंजीनियरिंग के कॉलेज तो खुले हैं. लेकिन छात्रों की संख्या के हिसाब से सीट कम है. हम वैसे प्रत्याशी का चयन करेंगे, जो तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा दे. विधानसभा बार 18 से 19 वर्ष के युवा मतदाताओं की संख्या विधानसभा — मतदाता — युवक — युवती — उभयलिंग गौडा़बौराम — 4173 — 2439 — 1734 — 00 बेनीपुर — 4409 — 2639 — 1770 — 00 अलीनगर — 4178 — 2572 — 1606 — 00 ग्रामीण — 4237 — 27 12 — 1525 –00 दरभंगा — 4497 — 2601 — 1894 —02 बहादुरपुर — 3891 — 2323 — 1568 –00

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें