Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि में स्नातक सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा निर्धारित सभी 50 केंद्र पर बुधवार से शुरू हो गई. सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक पहली पाली में ग्रुप सी के तहत भूगोल, जंतुविज्ञान, दर्शनशास्त्र एवं अर्थशास्त्र के मेजर विषयों की परीक्षा हुई. दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक ग्रुप डी के तहत वनस्पति विज्ञान, हिंदी, समाजशास्त्र, उर्दू, ग्रामीण अर्थशास्त्र एवं एआइएच के मेजर विषय की परीक्षा ली गयी. परीक्षा दरभंगा व समस्तीपुर के 15-15, मधुबनी के 12 एवं बेगूसराय के आठ केंद्र पर हो ही है. बताया जाता है कि सभी केंद्र पर परीक्षा शांतिपूर्ण हुई है. कल 21 अगस्त को पहली पाली में ग्रुप ई तथा दूसरी पाली में ग्रुप एफ से जुड़े मेजर विषयों की परीक्षा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

