19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: मिथिला विश्वविद्यालय के 23 में से 14 विषयों में टॉपर बनी छात्राएं

Darbhanga News:तैयार सूची को विवि के वेबसाइट अपलोड कर दिया गया है.

Darbhanga News: प्रवीण कुमार चौधरी, दरभंगा. लनामिवि ने पीजी के सत्र 2021-23 की परीक्षा में दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर एवं बेगूसराय जिले के 21 पीजी विभाग सहित 12 पीजी अध्ययन वाले कॉलेजों से उत्तीर्णता प्राप्त छात्र- छात्राओं की रैंकिंग घोषित कर दी है. तैयार सूची को विवि के वेबसाइट अपलोड कर दिया गया है. जारी रैंकिंग लिस्ट में कुल 23 विषयों में विवि टापर सहित वन टू टेन छात्र- छात्राओं का नाम है. परीक्षा नियंत्रक प्रो. विनोद कुमार ओझा के अनुसार संबंधित छात्र- छात्रा वेबसाइट पर सूची देख सकते हैं. इच्छुक छात्र- छात्रा इसके आधार पर रैंकिंग प्रमाण पत्र आवेदन देकर प्राप्त कर सकते हैं. जानकारी के अनुसार 23 विषयों के टापर में छात्राओं का 60 प्रतिशत से अधिक सीट पर कब्जा है. टापर छात्राओं की संख्या 14 है. सबसे अधिक टापर देने वाले संस्थानों में विवि का पीजी विभाग है. पीजी विभागों ने सबसे ज्यादा 15 टापर दिया है.

सीएम कॉलेज व आरके कॉलेज से तीन- तीन टॉपर

इसके अलावा दरभंगा के सीएम कॉलेज, मधुबनी के आरके काॅलेज ने तीन- तीन तथा बेगूसराय का जीडी कॉलेज व समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर ने एक- एक टापर दिया है. संकायवार देखा जाय तो विज्ञान के पांच विषयों में वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित में टापर पीजी विभाग से हैं. वहीं जंतु विज्ञान में टापर जीडी कॉलेज बेगूसराय तथा भौतिकी में समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर से टापर है. वाणिज्य संकाय में आरके कॉलेज मधुबनी ने कब्जा जमाया है. मानविकी संकाय में दर्शनशास्त्र, संस्कृत एवं उर्दू में पीजी विभाग ने टापर दिया है. जबकि अंग्रेजी, मैथिली एवं गणित (कला) में सीएम कॉलेज एवं हिंदी में आरके कॉलेज मधुबनी ने टापर दिया है. सामाजिक विज्ञान संकाय में पीजी विभाग ने नाट्य शास्त्र, संगीत, अर्थशास्त्र, भूगोल, गृहविज्ञान, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, एआइएच, इतिहास विषय में टापर दिया है. जबकि राजनीति विज्ञान में आरके कॉलेज मधुबनी ने टापर दिया है. जिलावार टापर देने वाले संस्थानों में दरभंगा ने सबसे ज्यादा 18 टापर दिया है. जबकि बेगूसराय व समस्तीपुर ने एक- एक तथा मधुबनी ने तीन टापर दिया है.

विषय- नाम- संस्थान

वनस्पति विज्ञान-जया झा- पीजी डिपार्टमेंटरसायन विज्ञान- ऋचा मृणाल- पीजी डिपार्टमेंटगणित- चिरंजीव कुमार राय- पीजी डिपार्टमेंटभौतिकी- वेद प्रकाश- समस्तीपुर कॉलेजजंतुविज्ञान- प्रियंका प्रीति- जीडी कॉलेज,बेगूसरायनाटक- शाहिल राज- पीजी डिपार्टमेंटसंगीत- दीपा कुमारी- पीजी डिपार्टमेंटअंग्रेजी- रौशनी कुमारी-सीएम कॉलेजहिंदी- रामा कुमारी- आरके कॉलेज, मधुबनीमैथिली- अमित कुमार- सीएम कॉलेजसंस्कृत- बाबू साहेब कुमार- पीजी डिपार्टमेंटउर्दू- जहेदा परवीन- पीजी डिपार्टमेंटगणित (कला)- सागर कुमार राज- सीएम कॉलेजअर्थशास्त्र- भारती कुमारी- पीजी डिपार्टमेंटभूगोल- अभिनव कामत- पीजी डिपार्टमेंटगृहविज्ञान- अफीफा परवीन- पीजी डिपार्टमेंटदर्शनशास्त्र- श्याम लाल राय- पीजी डिपार्टमेंटमनोविज्ञान- अफशाना परवीन- पीजी डिपार्टमेंटसमाजशास्त्र- विशाल भगत- पीजी डिपार्टमेंटएआईएच- रश्मि कुमारी- पीजी डिपार्टमेंटइतिहास- प्रियंका रानी- पीजी डिपार्टमेंटराजनीति विज्ञान- अलका कुमारी- आरके कॉलेज मधुबनीवाणिज्य- निखत परवीन- आरके कॉलेज मधुबनी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel