Darbhanga News: दरभंगा. प्लस टू उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, कमलपुर (पूर्वी), बिरौल में शिक्षकों द्वारा गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है. लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, दरभंगा के आदेश के आलोक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) ने शिक्षक पंकज कुमार झा, शिक्षिका साबिया जहां और पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक राम विलास महतो के विरुद्ध प्रपत्र ‘क’ गठित कर विभागीय कार्रवाई करने का आदेश निर्गत किया गया है. जानकारी के मुताबिक शिक्षक पंकज कुमार झा ने विभाग को धोखाधड़ी कर तीन पुत्र होने के बावजूद पैतृक अवकाश लिया. इसकी स्वीकृति किसी सक्षम प्राधिकार द्वारा नहीं की गई थी. इस अवकाश को पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक राम विलास महतो ने फर्जी तरीके से स्वीकृत कर विभाग को गुमराह किया. शिक्षिका सबीहा जहां ने उपस्थिति पंजी में छेड़छाड़ कर अनुपस्थिति छिपायी और लगातार विद्यालय से अनुपस्थित रही. इन अनियमितताओं में पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक राम विलास महतो की प्रत्यक्ष भूमिका सामने आई है. विभाग ने पूरे मामले को सेवा में अनुशासनहीनता और धोखाधड़ी की श्रेणी में मानते हुए सख्त विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

