20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: हसनचक में आग लगने से चार घर राख, लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जली

Darbhanga News:नगर थाना क्षेत्र के हसनचक स्थित राज हाइस्कूल के सामने शनिवार की सुबह अगलगी की भीषण घटना हुई.

Darbhanga News: दरभंगा. नगर थाना क्षेत्र के हसनचक स्थित राज हाइस्कूल के सामने शनिवार की सुबह अगलगी की भीषण घटना हुई. आग लगने से चार घर सहित उसमें रखे सभी समान जलकर राख हो गये. बताया जा रहा है कि शाॅर्ट सर्किट से आग लगी थी. घटना में लाखों रुपये मूल्य के सामानों की क्षति हुई है. आग लगने से चार गैस सिलेंडर के ब्लास्ट होने की बात भी सामने आ रही है. सिलेंडर के फटने से आग ने विकराल रूप ले लिया अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर काफी संख्या में लोग जुट गये. लोगों ने फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी. साथ लोगों ने खुद भी आग बुझाने का प्रयास किया. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की कई गाड़ी वहां पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि इस बीच चार घर सहित उसमें रखे सभी समान जलकर राख हो गये. प्रभावित दिलीप राम ने बताया कि उसका मार्बल कटिंग मशीन समेत सात से आठ लाख का सामान जल गया. अन्य पीड़ितों में सुनील राम, पवन राम, आदि शमिल हैं.

बेटी की शादी के रखा सभी सामान जला

पीड़ित परिजनों के अनुसार लगभग 10 से 12 लाख रुपये मूल्य के सामान जलकर राख हो गये हैं. पीड़िता मधुबाला देवी ने बताया की वह चाय की दुकान चलाकर जीवन यापन करती है. बेटी की शादी के लिए कुछ गहने तथा नकद रखे थी. सभी जलकर राख हो गए है. अब उन्हें बेटी की शादी की चिंता सता रही है. आग कैसे लगी यह पूछने पर बतायी कि वह दुकान पर थी. पुत्री ने आग लगने की बात बतायी. आग कैसे लगी, यह उसे पता नहीं है.

कहते हैं अधिकारी

घटना की जानकारी मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंच गयी थी. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने से नुकसान का आकलन बाद में किया जायेगा.

फैज आलम, अग्निशमन पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel