Darbhanga News: बहेड़ी. रामशरण सिंह लक्ष्मीनारायण महाविद्यालय निमैठी के अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य सह कॉलेज के संस्थापक 72 वर्षीय प्रो. श्यामाकांत कर्ण का निधन लहेरियासराय स्थित निवास स्थान पर शनिवार की देर रात हो गया. वे अपने पीछे पत्नी प्रो. नीलिमा कुमारी, पुत्र उत्कर्ष कुमार व आदर्श कुमार समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनके निधन की सूचना मिलते ही कॉलेज परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी. मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि रामशरण सिंह लक्ष्मीनारायण महाविधालय निमैठी की स्थापना में प्रो. कर्ण की महत्वपूर्ण भूमिका रही. वहीं महाविद्यालय के अध्यक्ष शंकर सिंह, प्रधानाचार्य प्रो. जूली कुमारी, मनीष कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष रुद्रानंद सिंह, पूर्व उपप्रमुख विजय कुमार सिंह, साकिर अंसारी, गणेशी पासवान, अंजनी कुमार, मुन्ना कुमार सिंह, अधिवक्ता प्रकाश झा, कपिलदेव सिंह, कमलेश मंडल, चंद्रमोहन शर्मा, रवि साहु, सतीश कुमार सिंह, चुनचुन सिंह, प्रो. दिग्विजय सिंह, पूर्व जिला पार्षद दिलीप पासवान सहित कई अन्य लोगों ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

