Darbhanga News: गौड़ाबौराम. गोरामानसिंग पंचायत के रही टोल में रविवार की दोपहर बिजली की शार्ट सर्किट से लगी आग में दो दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गये. इस अगलगी की घटना में जगदीश शर्मा, महेश शर्मा, सुधीर शर्मा, मिथिलेश शर्मा, प्रेम शर्मा, ब्रेन मुखिया, मनोज शर्मा, सुरेश शर्मा, बावा मुखिया, नंदलाल मुखिया, मनोज मुखिया, रवींद्र मुखिया, जय हिंद मुखिया, अमिताभ बच्चन मुखिया, अरुण मुखिया, राजू मुखिया, सुरेंद्र मुखिया, नागे मुखिया, रामविलास मुखिया, जय हिंद मुखिया, प्रहलाद मुखिया, ठक्कन मुखिया सहित 32 लोगों के घर समेत सभी सामान राख हो गये. साथ ही नौ बकरियों की मौत झुलसने से हो गयी. बताया जाता है कि ब्रेन मुखिया के घर में बिजली की शार्ट सर्किट से आग लग गयी. देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और 32 घरों को अपने आगोश में ले लिया. जबतक आग पर काबू पायी जाती, तबतक लोगों के घरों में रखे एक बाइक, बर्तन, कपड़े, अनाज, गहने, नकद, फर्नीचर सहित घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गये. सूचना पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पायी गयी. इस संबंध में सीओ अभिषेक आनंद ने बताया कि रही टोल में 32 घर जलने की सूचना मिली है. तत्काल कुछ अग्निपीड़ित परिवार को पॉलीथिन सीट उपलब्ध करायी गयी है. बचे लोगों को मंगलवार को समुचित लाभ दिया जाएगा. वही दूसरी ओर कोठराम गांव में भी आग लगने से जोगी साहु, नवल राम, चतुर राम व विलास राम का घर जलकर राख हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

