Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा जंक्शन पर सामने आये टिकट की टेंपरिंग के मामले में चार दिनों बाद जीआरपी थाना में प्राथमिकी की दर्ज की गयी. दरभंगा जंक्शन पर पदस्थापित वाणिज्य अधीक्षक समस्तीपुर जिला के जितवारपुर गोनहर नवादा निवासी मिथिलेश कुमार गिरि ने इस बाबत शनिवार को आवेदन दिया. इस पर जीआरपी थाना में कांड 166/25 अंकित करते हुए छानबीन शुरू कर दी गई है. यह जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष किंग कुंदन ने बताया कि इसमें मधुबनी जिला के लदनिया पदमा वार्ड 10 निवासी लक्ष्मण महार के पुत्र रामकुमार महरा (18) को आरोपित किया गया है. जांच आरंभ कर दी गयी है. ज्ञातव्य हो कि गत 19 नवंबर को दरभंगा जंक्शन के यूटीएस टिकट काउंटर संख्या पांच पर एक युवक टिकट वापसी के लिए पहुंचा. वह साधारण टिकट वापस कर पैसे की मांग करने लगा. टिकट देखने पर टेंपरिंग का संदेश हुआ. उस युवक को बुकिंग कार्यालय के भीतर बुलाया गया. जांच में उसके पास से इस तरह के तीन साधारण टिकट मिले. जलसा की नजर आने पर तत्काल इसकी सूचना अपने विभागीय पदाधिकारी वाणिज्य अधीक्षक रूबी टुड्डू को दी. आरपीएफ इंस्पेक्टर पुखराज मीणा को भी इसकी जानकारी दी गयी. वहां से आरपीएफ के एएसआइ पहुंचे और युवक को अपने साथ पोस्ट पर ले गए. आवेदन में बताया गया है कि इसके बाद वाणिज्य अधीक्षक अपने पदाधिकारी एवं ड्यूटी पर उसे समय तैनात रंजीत कुमार सिंह के साथ आरपीएफ पोस्ट पहुंचे. वहां उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक आधार कार्ड बरामद हुआ. उसे पर अंकित जानकारी के मुताबिक युवक मधुबनी के लदनियां का रहने वाला था. पूछताछ के बाद उसे युवक को छोड़ दिया गया. मालूम हो कि पहले भी इस तरह का मामला सामने आ चुका है. गिरफ्तारियां भी हो चुकी हैं. एक बार पुनः इस तरह का मामला उजागर होने से गिरोह के सक्रिय होने का प्रमाण मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

