14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: दामाद को गोली मारने के बाद ससुर ने कहा, कई दिनों से सोये नहीं थे, अब जेल में चैन से सो पायेंगे

Darbhanga News:बेटी के अंतरजातीय प्रेम विवाह कर लिये जाने की जानकारी मिलने के दिन से ही सहरसा का प्रेमशंकर झा तनाव में चल रहा था.

Darbhanga News: अजय कुमार मिश्रा, दरभंगा. बेटी के अंतरजातीय प्रेम विवाह कर लिये जाने की जानकारी मिलने के दिन से ही सहरसा का प्रेमशंकर झा तनाव में चल रहा था. इस संबंध को वह स्वीकार नहीं कर पा रहा था. अंतत मंगलवार की रात योजनाबद्ध तरीके से उसने बेटी तन्नु प्रिया के पति राहुल कुमार की डीएमसीएच परिसर में गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या का उसे पछतावा भी नहीं था. छात्रों की पिटाई से घायल प्रेमशंकर को इलाज के लिए आपातकालीन विभाग ले जाया गया. वहां नीम बेहाेशी में वह बड़बड़ा रहा था- बहुत दिनों से सोये नहीं थे. अब जेल में चैन से सो पायेंगे. अब लोगों के ताने नहीं सुनने पड़ेंगे.

राहुल को खतरे की हो गयी थी आशंका

बताया जाता है कि बाइक के प्लग का तार कटा मिलने से राहुल को किसी अज्ञात खतरे की आशंका हुई थी. तन्नु प्रिया का कहना है कि राहुल ने उसी समय उसे कॉल किया. बताया कि कुछ गड़बड़ की आशंका है. वह उसकी ओर बढ़ी. उस नकाबपोश ने राहुल से पूछा था कि बाइक किसकी है. अपनी बाइक बताते ही उसने राहुल पर फायर कर दिया. बताया कि गौर से देखा तो पाया कि फायर करने वाला मेरे पापा हैं.

घटना के बाद लड़की को ले गया बहनोई

पति की मौत के बाद बदहवास तनु प्रिया, राहुल के शव से लिपटकर रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी. इस बीच घटना से आक्रोशित छात्रों ने लड़की के पिता की जमकर पिटाई कर दी. पिटते पिता की और तनु प्रिया ने पलट कर भी नहीं देखा. घटना के बाद लकड़ी को उसके बहनोई लेकर चले गये.

पूरे प्लान के तहत घटना को दिया अंजाम

सहरसा निवासी प्रेम शंकर झा अस्पताल में लोडेड पिस्टल के साथ पहुंचा था. अपने पास एक अतिरिक्त गोली भी रखे हुए था, जिसे बाद में बरामद किया गया. बताया गया कि किसी भी स्थिति में दामाद की हत्या करना चाहता था.

घटना के दूसरे दिन अस्पताल में अजीब-सा सन्नाटा

गोली कांड के दूसरे दिन बुधवार को डीएमसीएच परिसर में अजीब सा सन्नाटा फैला रहा. घटना को लेकर मरीज, परिजन एवं अस्पताल कमियों के बीच चर्चा होती रही. चप्पे- चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती नजर आयी. अस्पताल के मेन रोड के किनारे अधिकांश दुकानें बंद रही. कर्मियों के अनुसार आज मरीज व परिजनों की संख्या अपेक्षाकृत कम थी.

सुपौल का लड़का व सहरसा की थी लड़की

राहुल कुमार सुपौल जिले का व लड़की सहरसा जिले की थी. डीएमसीएच में बीएससी नर्सिंग के सेकेंड सेमेस्टर में राहुल तो तनु प्रिया फर्स्ट सेमेस्टर की छात्रा है. पढ़ाई के दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध बना और लगभग चार माह पूर्व दोनों ने लव मैरिज कर लिया था. दोनों की जाति अलग-अलग थी. इस शादी से लड़की के घर वाले काफी नाराज थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel