11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरबी मेमोरियल अस्पताल के संस्थापक प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ बीएन मिश्रा नहीं रहे

आरबी मेमोरियल अस्पताल एवं आरबी मेमोरियल स्कूल ऑफ नर्सिंग के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ बीएन मिश्रा का निधन गुरुवार की देर रात 88 वर्ष की अवस्था में हो गया

दरभंगा. आरबी मेमोरियल अस्पताल एवं आरबी मेमोरियल स्कूल ऑफ नर्सिंग के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ बीएन मिश्रा का निधन गुरुवार की देर रात 88 वर्ष की अवस्था में हो गया. इसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोगों में शोक की लहर दौर गयी. विधायक संजय सरावगी, प्रो. विनय कुमार चौंधरी, डॉ बीबी वर्मा, डॉ भरत प्रसाद, डीएमसीएच अधीक्षक डॉ अलका मिश्रा सहित जिले के सैकड़ों लोग अंतिम दर्शन के लिये आवास पर पहुंचे. लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये. लोगों ने कहा कि हमने उस शख्सियत को खो दिया है, जिन्होंने उत्तर बिहार में आधुनिक सुविधाओं से लैश पहले निजी अस्पताल की नींव रखी. उनकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता. जीवन के अंतिम पड़ाव तक वे अस्पताल में अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सक्रिय रहे. वर्ष 1936 में जन्मे डॉ बैकुंठ नाथ मिश्रा (डॉ बीएन मिश्रा) ने पीएमसीएच से एमबीबीएस और डीएमसीएच से एमएस आर्थो करने के बाद 1965 में पत्नी डॉ गीता मिश्रा के साथ मिलकर उत्तर बिहार के पहले पोली क्लिनिक की स्थापना बेंता में की, जहां ब्लड बैंक, पैथोलॉजी जांच, एक्सरे और टीकाकरण की सुविधा थी. डॉ मिश्रा ने सरकारी स्तर पर आधुनिक चिकित्सा की कमी महसूस कर निजी अस्पताल खोला. 1988 में पहला निजी मेटरनिटी सेंटर एवं नर्सिंग होम खोलने के बाद वर्ष 1990 में 100 बेड का पहला निजी आरबी मेमोरियल मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल की शुरुआत की. अस्पताल में शहर के कई नामचीन चिकित्सकों ने सेवा दी. उत्तर बिहार के अलावा नेपाल के मरीजों को भी लाभ मिला. वर्ष 2008 में उन्होंने आरबी मेमोरियल स्कूल आफ नर्सिंग की स्थापना की. कई सामाजिक संस्थानों में रहे पदाधिकारी डॉ मिश्रा रोटरी क्लब के प्रेसिडेंट के अलावा हॉर्टिकल्चर सोसाइटी, चैंबर ऑफ कॉमर्स, दरभंगा क्लब के पदाधिकारी भी रहे. पिछले साल आइएमए बिहार ने उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से पटना में सम्मानित किया. वे अपने पीछे तीन पुत्र सुजय मिश्रा, डॉ संजीव मिश्रा, पुत्रवधु डॉ अमृता मिश्रा, सुमित मिश्रा, पुत्रवधू आमी मिश्रा सहित एक पौत्र, पांच पौत्री समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए. उनका अंतिम संस्कार एकमी घाट में शुक्रवार को किया गया. निधन पर विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू, पूर्व विधान पार्षद प्रो दिलीप कुमार चौधरी, प्रवीण कुमार झा आदि ने शोक जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel