Darbhanga News: दरभंगा. विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के अलुहा तालाब स्थित मस्जिद के पास से भारी मात्रा में नकली जर्दा तुलसी बरामद किया गया है. कंपनी के उप प्रबंधक ने थाना में इसे लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. सोमवार की देर रात एक घर में चल रहे अवैध नकली जर्दा और तम्बाकु पत्ती तुलसी की फैक्ट्री में छापामारी कर तुलसी के 500 ग्राम का 90 डब्बा, 50 ग्राम का दो पीस खुला हुआ, अपर केप 50 ग्राम का 116 पीस तथा पैकिंग मशीन पुलिस ने जप्त की.
आर्डर नहीं मिलने पर कंपनी ने करायी जांच तो सामने आया मामला
अवैध कंपनी के चलने की सूचना उत्तर प्रदेश के नोएडा के धरमपाल सत्यपाल कंपनी के उप प्रबंधक राम अवतार सिंह को मिली थी. लंबे समय से कंपनी में तुलसी और जर्दा का ऑर्डर नहीं दिया जा रहा था. इको लेकर कंपनी के लोग शहर में घूम-घूम कर जांच किये. इस दौरान नकली तुलसी और जर्दा बेचने की बात सामने आई. जांच के दौरान नकली फैक्ट्री को चिन्हित किया गया. कंपनी के उप प्रबंधक ने विश्वविद्यालय थाना को आवेदन देकर छापामारी करने का अनुरोध किया. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि प्रोडक्ट की जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि उप प्रबंधक के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है