Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) में शुक्रवार को बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में एक मरीज को एक्सपायर स्लाइन चढ़ा दिया गया. इसका खुलासा होते ही वहां हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही मरीज और उनके परिजनों में आक्रोश फैल गया. अस्पताल प्रशासन की ओर से तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित दवा को वापस मंगा लिया गया. सूत्रों के अनुसार यह घटना मेडिसिन वार्ड में हुई, जहां कुछ मरीजों को जो स्लाइन दी जा रही थी, उसका एक्सपायरी डेट पिछले माह ही समाप्त हो चुका था. जैसे ही कर्मी को इसकी जानकारी मिली, उन्होंने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी. बाद में जांच कर दवा को वार्ड से वापस ले लिया गया. जानकारी के अनुसार स्लाइन 25 अक्तूबर तक ही मान्य था, जिसे वार्ड में जांच के बाद वापस भेज देना चाहिये था. इसके बावजूद नर्सिंग स्टाफ के द्वारा बगैर जांच किये ही मरीज को स्लाइन चढ़ा दिया गया.
भयभीत हैं मरीज व परिजन
बताया जाता है कि मेन स्टोर से बिना जांच के दवा वार्ड में निर्गत की गई थी. वार्ड में ड्यूटी पर तैनात सिस्टर ने भी स्लाइन की तिथि जांचे बिना मरीज को चढ़ा दी. इस लापरवाही के कारण कुछ समय के लिए मरीजों के परिजन भयभीत हो उठे. घटना के बाद अस्पताल परिसर में परिजनों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की. इधर, अस्पताल अधीक्षक ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. जिम्मेदार कर्मियों पर कार्रवाई करने की बात कही है. फिलहाल सभी मरीजों की निगरानी की जा रही है और उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है. अस्पताल कर्मियों की लापरवाही के इस ताजा मामले ने डीएमसीएच की कार्यप्रणाली पर फिर से सवाल खड़ा कर दिया है.
कहतीं हैं अधीक्षक
स्लाइन किसी भी मरीज को चढ़ाया नहीं गया है. वार्ड से स्लाइन को वापस ले लिया गया है. 2027 डेट वाली स्लाइन भेज दी गयी है. वैसे मामले की गंभीरता को देखते हुए नर्स से स्पष्टीकरण पूछा गया है.
– डॉ शीला कुमारी, अधीक्षक, डीएमसीएचडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

