पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर प्रदर्शनी का हुआ आयोजन दरभंगा. पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर जिला भाजपा कार्यालय में अटलजी के जीवन एवं व्यक्तित्व पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी का उद्घाटन सांसद गोपालजी ठाकुर, राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता व केवटी के विधायक मुरारी मोहन झा ने संयुक्त रूप किया. प्रदर्शनी में वाजपेई के जीवन के विभिन्न महत्वपूर्ण पड़ावों, उनके ऐतिहासिक भाषणों, कविताओं एवं जनकल्याणकारी कार्यों को चित्रों और आलेखों के माध्यम से दर्शाया गया.इस अवसर पर सांसद ठाकुर ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के ऐसे युगपुरुष थे, जिन्होंने अपने विचार, वाणी और कार्यों से देश को नई दिशा दी. वे एक सशक्त नेता, कुशल प्रशासक और संवेदनशील कवि थे. उनके विचार आज भी युवाओं को राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करते हैं. उनका जीवन राष्ट्र निर्माण, लोकतंत्र की मजबूती और सामाजिक समरसता का प्रेरक उदाहरण है. राज्यसभा सांसद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री रहते हुए अटलजी ने सड़क, संचार, परमाणु शक्ति और विदेश नीति के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किया, जिन पर आज का भारत गर्व करता है. उनका संपूर्ण जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित रहा. वहीं विधायक झा ने कहा कि उनका जीवन सादगी, राष्ट्रभक्ति और लोकतांत्रिक मूल्यों का जीवंत उदाहरण है. उन्होंने भारत को विश्व पटल पर नई पहचान दिलाई. कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष विकास चौधरी, राजू तिवारी, जिला महामंत्री विजय चौधरी, सुजीत मल्लिक, संतोष पोद्दार, संतोष सिंह, मीरा मेहता, बालेन्दु झा, बबलू पंजियार, प्रेम कुमार रिंकू, मीना झा, मुकेश महासेठ, बबलू मिश्र, प्रमोद चौधरी, गुलशन चौधरी, श्रवण महतो, दिलीप पासवान, दीपक खर्गा, दीपक पंजियार, शशिभूषण नेहरु आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

