Darbhanga News: दरभंगा. छठ महापर्व को लेकर वेतन भुगतान की कवायद शुरू हो गयी है. विभाग के निर्देश के आलोक में स्थापना डीपीओ अवधेश कुमार ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, चिन्हित विद्यालय के प्रधानाध्यापक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधान को पत्र जारी कर अक्तूबर महीने की अनुपस्थिति विवरणी 18 अक्तूबर तक उपलब्ध कराने को कहा है. उन्होंने कहा है कि शिक्षकों एवं कर्मियों का वेतन भुगतान 20 अक्तूबर से करने के निर्देश जारी किए गए हैं. किसी प्रकार की शिथिलता के कारण समय पर वेतन भुगतान नहीं होने पर अनुशासनिक कार्रवाई की चेतावनी दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

