13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक कांपेक्टर से रात में हो रहा कूड़े का उठाव, दूसरा अब तक नहीं हुआ दुरुस्त

निगम के दोनों खराब कांपेक्टर में से एक को ठीक कर रात की सफाई व्यवस्था में उसका उपयोग किया जा रहा है.

दरभंगा. निगम के दोनों खराब कांपेक्टर में से एक को ठीक कर रात की सफाई व्यवस्था में उसका उपयोग किया जा रहा है. दूसरा कांपेक्टर अब तक दुरुस्त नहीं हो सका है. एक कांपेक्टर से कुछ हद तक प्वाइंट से कूडा का उठाव होने से बदलाव नजर आता है. इसके कारण सुबह की पाली में काम का दबाव कम हुआ है. बता दें कि दिन में सफाई व कूड़ा उठाव में भारी वाहनों के उपयोग से हो रही समस्या के कारण रात में सफाई का काम शुरू किया गया था. 14 दिसंबर से रात में तय रुटों में सफाई का काम होता है. चिन्हित विभिन्न व्यवसायिक स्थलों की सफाई के लिये 60 मजदूर की प्रतिनियुक्ति है. रात के नौ बजे से सफाई कार्य प्रारंभ होता है. इसके प्रभारी कुलदीप कुमार को बनाया गया है. रात में शिवधारा से लहेरियासराय, जीएन गंज, चट्टी चौक, रजिस्ट्री ऑफिस, बेंता, दोनार, अललपट्टी, स्टेशन, भटियारी सराय, शास्त्री चौक, भंडार चौक, आयकर चौक, पीली मस्जिद, शिवधारा तक सफाई होती है. आयकर चौक से सभी प्वाइंट लेते हुए पंडासराय, सैदनगर, उर्दू होते दरभंगा टावर, हसनचक, शास्त्री चौक जाने वाली रोड इसमें शामिल है. रात के समय सफाई कार्य के लिये दो ट्रैक्टर, दो रोबोट, एक कांपेक्टर उपलब्ध है. सड़क पर झाड़ू लगाने से लेकर कूड़ा उठाव में मदद के लिये पहले 66 मजदूर थे. इसमें से छह को सुपर शॉकर मशीन पर प्रतिनियुक्त कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें