21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एलसीएच कॉलेज के शिक्षाकर्मियों ने मांगों के समर्थन में जलाया पुतला

मौके पर हुई सभा मे वक्ताओं ने कहा कि मांगों को लेकर लगभग तीन माह से आंदोलन चल रहा है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन अब तक उदासीन है.

दरभंगा. एलसीएस कालेज में नामित विश्वविद्यालय प्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधि बदलने तथा अवैध रूप से गठित शासी निकाय को भंग कर सुचारु ढंग से कालेज के संचालन की मांग को लेकर 19 सितंबर से लनामिवि मुख्यालय पर शिक्षक एवं कर्मचारी संघ के धरना के 85वें दिन सोमवार को शिक्षाकर्मियों ने कुलपति का पुतला दहन कर विरोध जताया. मौके पर हुई सभा मे वक्ताओं ने कहा कि मांगों को लेकर लगभग तीन माह से आंदोलन चल रहा है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन अब तक उदासीन है. कालेज का संचालन तथाकथित शासी निकाय कर रहा है. वित्त एवं परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य अवैध तरीका से संचालित हो रहा है. बावजूद विवि हाथ पर हाथ धरे है. बताया कि विवि ने 28 नवंबर को एक पत्र जारी कर विवि प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि एवं सरकारी प्रतिनिधि को समस्या पर पहल कर निदान करने के लिये कहा था. पत्र को जारी हुए लगभग 15 दिन पूरे होने को है, लेकिन कोई पहल नहीं हुई. समस्या जस की तस बनी हुई है. ऐसी परिस्थिति में आर पार की लडाई को मजबूर हैं. वक्ताओं में देव नारायण यादव, नवल किशोर सिंह, अशोक कुमार राय, महामाया प्रसाद यादव, मदन कुमार यादव, राम अशीष यादव, लंबोदर यादव, रामनंदन यादव, अरुण कुमार, गणेश यादव, मुन्नी लाल मंडल, राम पवितर राय, मदन कुमार यादव, अजय कुमार, राकेश रंजन, महेंद्र नारायण सिंह, ईश्वर चंद्र यादव, जीवत राम यादव आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel