14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: विकराल रूप धारण करता जा रहा पेयजल संकट, शहर के 75 फीसदी वार्ड प्रभावित

Darbhanga News:अप्रैल के शुरुआती सप्ताह की तीखी धूप व गर्म पछुआ हवा की मार के बाद मौसम का मिजाज थोड़ा नरम चल रहा है.

Darbhanga News: दरभंगा. अप्रैल के शुरुआती सप्ताह की तीखी धूप व गर्म पछुआ हवा की मार के बाद मौसम का मिजाज थोड़ा नरम चल रहा है. छिटपुट बारिश भी हुई, बावजूद लगातार पेयजल संकट विकराल होता जा रहा है. शहर के 75 फीसदी वार्ड जलसंकट से जूझ रहे हैं. इसमें दिन-ब-दिन वृद्धि होती जा रही है. मार्च माह की शुरूआत में जहां 13 वार्डों में पेयजल संकट से दो-चार हो रहे थे, वहीं अब वार्डों की संख्या में करीब तीन गुणा बढ़ोत्तरी हो गयी है. पानी के लिए टैंकरों के इंतजार में लोग टकटकी लगाए नजर आते हैं. जैसे-जैसे समय आगे बढ़ रहा है, भूगर्भीय जलस्तर नीचे खिसकता जा रहा है. वार्डों में समरसेबुल रहने के बावजूद स्थिति विकट होती जा रही है. शहरवासी इस समस्या से जूझ रहे हैं. त्रस्त लोग टैंकरों पर निर्भर होकर रह गये हैं. आलम तो यह हो गयी है कि जलापूर्त्ति वाले वार्डों की संख्या में ही केवल इजाफा नहीं हुआ है, बल्कि पहले जिस वार्ड में पिछले माह तक एक से दो टैंकर पानी बांटे जाते थे, वहां अब पांच से सात टैंकर पानी का जरूरत पड़ रही है.

जलसंकट की चपेट में नगर के ये वार्ड

आठ, नौ, 27, 28, 29, 32, 36, 39, 41, 43 वार्ड को छोड शेष वार्ड जलसंकट के चपेट में है. पानी का किल्लत आवासितों को भारी पड़ रहा है. घरेलू काम से लेकर पीने के लिए पानी व अन्य कार्यों के लिए नगर निगम के टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ रहा है. वार्ड एक में छह टैंकरों, दो में चार, तीन में दो, चार में चार, पांच में पांच, छह में चार, सात में छह, 10 में दो, 11 में पांच-सात, 12 में एक, 14 में चार-छह, 15 में चार-पांच, 16 में दो, 17, 18,19 में एक-एक, 22 में पांच-सात, 24 में दो-तीन, 25 में एक, 26 में दो-तीन, 30 में एक, 31 में तीन-चार, 33 में एक-दो, 34, 35 में तीन-चार, 37 में तीन-पांच, 38 में दो, 40 में पांच-सात, 42 में तीन-चार, 44 में तीन-चार, 45 में पांच-छह, 46, 47 में तीन-चार, 48 में पांच-छह टैंकरों से पानी का वितरण हो रहा है.

20 वाहनों से पहुंचा जा रहा पानी

जानकारी के अनुसार 20 वाहनों से विभिन्न क्षमता के टैंकरों से पानी का वितरण हो रहा है. एक हजार लीटर के 16 सिंटेक्स, जिसमें एक गाडी पर दो सिंटैक्स से पानी पहुंचाया जा रहा है. नगर के दो हजार लीटर क्षमता के दो तथा पीएचइडी के चार हजार लीटर क्षमता के 10 टैंकरों से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. फेरा लगाने में समय से बचाव के लिए कर्मी नगर निगम गोदाम, कार्यालय परिसर, होमगार्ड कार्यालय स्थित पंप हाउस, लहेरियासराय गोदाम के अलावा वार्ड से टैंकर भरकर पानी बांटते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel