Darbhanga News: दरभंगा. मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत दरभंगा शहरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी 354 मतदान केंद्रों पर निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दस्तावेज प्राप्त करने के लिए एक बार फिर 12 अगस्त को विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा. बीएलओ पर्यवेक्षक की देखरेख में बीएलओ द्वारा सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक कैंप का आयोजन होगा. बीएलओ मदातन केंद्रों पर उपस्थित रहकर निर्वाचकों से दस्तावेज प्राप्त करेंगे. इस आशय का आदेश दरभंगा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह नगर आयुक्त राकेश गुप्ता ने जारी किया है. उन्होंने कर संग्रहकर्ता, सफाई अधिदर्शक एवं विकास मित्र को निर्वाचकों से दस्तावेज प्राप्त करने में आवश्यक सहयोग करने का निर्देश जारी किया है. उसी दिन शाम चार बजे तक निगम सभागार कैंप में सभी दस्तावेजों को अपलोड भी कर दिया जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

