Darbhanga News: दरभंगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को मधुबनी आ रहे हैं. इसे लेकर जिले का प्रशासनिक महकमा हाइ अलर्ट पर है. डीएमसीएच में विशेष मेडिकल टीम गठित की गयी है. टीम को सुबह आठ बजे दरभंगा हवाई अड्डा पर पहुंच जाना है. दो एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी है, जो एसपीजी के आदेश पर काम करेगा. डीएमसीएच के आपातकालीन, आइसीयू व ट्रामा सेंटर की व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया गया है. सभी विभागाध्यक्ष, चिकित्सक व कर्मियों को सचेत कर दिया गया है. सभी एचओडी को पूरे दिन अस्पताल में मौजूद रहने को कहा गया है. अस्पताल परिसर सहित वार्डों की समुचित सफाई की गयी है.
चिकित्सा व्यवस्था का लगातार हो रहा मॉनिटरिंग
अस्पताल की व्यवस्था का लगातार मुआयना किया जा रहा है. अधीक्षक डॉ शीला कुमारी, उपाधीक्षक डॉ सुरेन्द्र कुमार व विभागाध्यक्ष सतत निगरानी कर रहे हैं. बुधवार को इन अधिकारियों ने आपातकालीन विभाग का निरीक्षण किया. बुधवार की शाम आपातकालीन विभाग में चिकित्सा व्यवस्था का मॉक ड्रील किया गया.
सभी कर्मियों को उपस्थित रहने का दिया निर्देश
डीएमसीएच के सभी चिकित्सक एवं कर्मियों को समय से ड्यूटी पर मौजूद रहने को कहा गया है. आकस्मिक विभागों में मरीजों को दवा, पथ्य, बेड, गद्दा, चादर, तकिया, मच्छरदानी व अन्य सुविधा मुहैया कराने काे कहा गया है.
क्या कहती हैं अधीक्षक
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर डीएमसीएच के सभी स्वास्थ्य कर्मियों को अलर्ट रहने को कहा गया है. मेडिकल टीम का गठन कर दिया गया है.
डॉ शीला कुमारी अधीक्षकडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

