Darbhanga News: दरभंगा. विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार ने बाजार समिति शिवधारा स्थित मतगणना केंद्र, वज्रगृह एवं रिसीविंग सेंटर का अधिकारियों की टीम के साथ निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने किये जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. वज्रगृह में अर्धसैनिक बलों के ठहराव, पेयजल, शौचालय एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को दिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी निर्माण एवं व्यवस्था संबंधी कार्यों को 19 अक्तूबर तक हर हाल में पूर्ण कराने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, बंदोबस्त पदाधिकारी मनोज कुमार, वरीय कोषागार पदाधिकारी शंभू कुमार आर्य, कार्यपालक अभियंता (भवन निर्माण) रविंद्र कुमार रवि आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

