Darbhanga News: सिंहवाडा. सिमरी उच्च विद्यालय के स्टेडियम में होमगार्ड की अंतिम परेड का निरीक्षण डीएम कौशल कुमार ने गुरुवार को किया. मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले साल 15 हजार होमगार्ड का नियुक्ति हुई थी. इसमें 147 होमगार्ड जवान गोपालगंज जिले के थे. उनके प्रशिक्षण का दरभंगा में समापन हुआ था. परेड काफी उम्दा है. वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी ने कहा कि प्रदर्शन से पता चलता है कि जवानों ने काफी मेहनत की है. इनके ट्रेनर्स जिला होमगार्ड कमांडेंट हैं. उन्होंने काफी मेहनत की है. ट्रेनिंग में तीन नये कानून की भी जानकारी दी गयी है. आशा है कि कार्यस्थल पर सभी बेहतर प्रदर्शन करेंगे. मौके पर कमांडेंट ने कहा कि हम लोगों ने जिला में अस्थाई प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण कराने का कार्य किया. दंगा नियंत्रण के बारे में जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

