21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: तीन दिवसीय जिला स्तरीय मशाल खेल कूद प्रतियोगिता आज से

Darbhanga News:जिलास्तरीय तीन दिवसीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता 18 अगस्त से नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय में शुरू हो रही है.

Darbhanga News: दरभंगा. शिक्षा विभाग, खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जिलास्तरीय तीन दिवसीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता 18 अगस्त से नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय में शुरू हो रही है. आयोजन की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रखंड स्तर से चयनित खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे. अंडर 14 एवं अंडर 16 आयुवर्ग के बालक एवं बालिका के लिए आयोजित यह प्रतियोगिता नॉकआउट पद्धति से होगी. यदि किसी खेल विद्या का आयोजन, उस दिन शेष रह जाएगा, तो अगले दिन मैच होगा. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बालिका खिलाड़ियों के नेहरू स्टेडियम स्थित प्रेक्षागृह में तथा बालक खिलाड़ियों के आवाससन की व्यवस्था एमएल एकेडमी लहेरियासराय में की गयी है.

उपलब्ध कराया गया टी-शर्ट पहनकर शामिल होना जरूरी

प्रतियोगिता के लिये चयनित खिलाड़ियों को उपलब्ध कराए गए टीशर्ट को पहनकर आयोजन में भाग लेना अनिवार्य किया गया है. इसके अतिरिक्त दूसरे शर्ट में भाग नहीं लेने दिया जाएगा. प्रखंड के अधीन विद्यालयवार खिलाड़ियों की संख्या अधिकतम 77 होगी. प्रतिभागियों के दस्तावेज का सत्यापन किया जाएगा. सभी प्रतिभागी एस्कॉर्ट्स , कोच, अधिकारी के पास आइडी कार्ड आवश्यक है, जो संबंधित विद्यालय द्वारा जारी किया होना है. सभी प्रतिभागी के पास आधार कार्ड एवं बैंक खाता रहना अनिवार्य है. प्रतियोगिता में सभी टीमों को टीम का झंडा साथ लाना है. आयोजन नेहरू स्टेडियम में 18 अगस्त की सुबह आठ बजे से होगा.

दिनांक- खेल विद्या

18 अगस्त- कबड्डी बालिका अंडर 14/16 तथा वॉलीबॉल बालक अंडर 1619 अगस्त एथलेटिक्स एवं साइकलिंग बालक एवं बालिका अंडर 14/16

20 अगस्त- फुटबॉल एवं कबड्डी बालक वर्ग अंडर 14/16

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel