Darbhanga News: दरभंगा. बलभद्रपुर स्थित कार्यालय में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ प्रमंडल इकाई की बैठक बुधवार विजय कुमार की अध्यक्षता में हुई. संघ के प्रदेश संयुक्त सचिव विनय मोहन ने संघ के 100 वर्ष के ऐतिहासिक संघर्ष के बारे में बताया और उससे प्रेरणा लेने की अपील शिक्षकों से की. राज्य संयुक्त सचिव अनिल कुमार झा ने शताब्दी समारोह में तीनों जिले के शिक्षकों के सहयोग से शताब्दी समारोह के बेहतर आयोजन पर बल दिया. प्रमण्डलीय सचिव समीर अभिषेक ने शिक्षा विभाग के कार्यालयों में शिक्षकों की लंबित समस्या और उनके निष्पादन पर बातें रखी. विजय चंद्र दुबे ने संघ के नियमों की अनदेखी का मामला उठाया. उपाध्यक्ष रणजीत कुमार ने प्रधानाध्यापक नियुक्ति में अनावश्यक देरी पर असंतोष जताया. इस पर पहल किये जाने की बात कही. बैठक में जिला अध्यक्ष राकेश प्रसाद, सचिव श्रवण कुमार चौधरी, मधुबनी जिला अध्यक्ष फैयाज अहमद, सचिव शम्भू कुमार झा, नंद कुमार मिश्र, राम बालक, मनोज कुमार मंगलम, कन्हैया प्रसाद, सत्येंद्र कुमार सिंह, अनूप कुमार झा, कुमार शुभम, रौशन कुमार सिंह, नमीष कुमार चौधरी, अजय कुमार, गंगा यादव, कामेश्वर कुमार, अमिताभ कुमार, राजा राम झा, हारुन ने भी विचार रखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

