Darbhanga News: बेनीपुर. संतान सुख की कामना के साथ बुधवार को हजारों श्रद्धालुओं ने कार्तिक पूर्णिमा पर त्रिमुहानी स्थित जीवछ एवं कमला नदी के संगम में स्नान किये. बच्चों का मुंडन कराया गया. परंपरानुसार कमला नदी में जिन्दा पाठी चढ़ायी गयी. संगम स्थल पर मंगलवार से ही श्रद्धालुओं भीड़ जुटने लगी थी. बुधवार की अहले सुबह से स्नान एवं पूजा प्रारंभ हो गया, जो शाम तक जारी रहा.
साल में दो बार लगता मेला
यहां साल में दो बार कार्तिक एवं माघी पूर्णिमा के दिन मेला लगता है. लोगों में धारणा है कि इस दिन इस स्थल पर स्नान करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है. दूरदराज से पहुंचे पति- पत्नी गठजोड़ कर पवित्र जल में डुबकी लगाते हैं. बताया जाता है कि संतान प्राप्ति के बाद आज के ही दिन यहां आकर नवजात के साथ दंपति डुबकी लगा कर बच्चे का मुंडन कराते हैं. संतान प्राप्त लोग कमला माई को जिन्दा पाठी चढाते हैं. इस अवसर पर तंत्र-मंत्र की सिद्धि के लिये भी लोग पहुंचते हैं. संगम तट पर इस अवसर पर मेला का भी आयोजन किया जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

