Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. कुशेश्वरस्थान शिव मंदिर में महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. महिला श्रद्धालुओं की भीड़ ने रिकॉर्ड तोड़ दिया. देर शाम तक श्रद्धालुओं ने महादेव पर जलाभिषेक किया. अहले सुबह पंडा समाज द्वारा सरकारी पूजा व मंगल आरती की गयी. इसके बाद आम लोगों के लिए मंदिर का पट खोल दिया गया. पट खुलते ही कतारबद्ध शिव भक्त जलाभिषेक में जुट गये. यह सिलसिला दिन भर चलता रहा.
भीड़ को देखते हुए न्यास के पूर्व उपाध्यक्ष बाबू कांत झा माइकिंग के माध्यम से श्रद्धालुओं को सुरक्षा व सतर्कता का संदेश दे रहे थे. शाम में महाश्रृंगार पूजा व शिव विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने चतुर्दशी व्रत का उद्यापन किया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने कन्या के विवाह में दिए जाने वाले सामानों को दान किया. मान्यता है कि चतुर्दशी व्रत उद्यापन करने के लिए शिवरात्रि का दिन शुभ होता है. शिव विवाह कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद मंदिर परिसर में जमकर रंग-गुलाल उड़े.निकाली गयी शिव बारात की झांकी
बड़गांव व बाबा कुशेश्वर सेवा संस्था के कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे के साथ शिव बारात झांकी निकाली. इसमें शिव, पार्वती, नारद, बजरंगबली, भूत, प्रेत के वेष में लोग बड़गांव से पांच किमी दूरी तय कर कुशेश्वरस्थान शिव मंदिर पहुंचे. बाजार में लोगों ने हर-हर महादेव के जयघोष के साथ बारात का गर्मजोशी से स्वागत किया.एसडीओ लेते रहे विधि व्यवस्था का जायजा
न्यासधारी सह एसडीओ उमेश कुमार भारती घूम-घूमकर विधि-व्यवस्था की जानकारी लेते रहे. एसडीओ ने बताया कि ढ़ाई लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी गर्भगृह व मंदिर परिसर में श्रद्धालु की निगरानी करने के साथ साथ सीसीटीवी कैमरे के ऑपरेटर रूम से गतिविधि पर नजर रखे हुए थे. थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी में तैनात पुलिस बल को आवश्यक निर्देश देते दिखे.उच्च विद्यालय कुशेश्वरस्थान में सांस्कृतिक कार्यक्रम
रात में उच्च विद्यालय कुशेश्वरस्थान के मैदान में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बाबा कुशेश्वर सेवा संस्था के कलाकारों ने शिव विवाह नाटक का मंचन किया. देर शाम महाआरती में हजारों शिवभक्त शामिल हुए. इसके अलावा प्रखंड के तिलकेश्वर, सलमगढ़ तथा पश्चिमी प्रखंड के मधुबन सोमनाथ महादेव मंदिर, नारायणपुर, सोहरबा घाट, भूतनाथ महादेव सतीघाट, आसो जालेश्वर धाम, पिरोड़ी, हरिनगर शिव मंदिर में भी दिन भर भक्तों ने जलाभिषेक किया.कुशेश्वरस्थान के शिव मंदिरों में अहले सुबह से जलाभिषेक
कुशेश्वरस्थान. महाशिवरात्र पर क्षेत्र स्थित शिवालयों में अहले सुबह से ही लोग हर-हर महादेव के जयघोष के संग शिवलिंग पर जलाभिषेक किये. आसो गांव स्थित अंकुरित बाबा जागेश्वरनाथ महादेव मंदिर में देर शाम तक 15 हजार से अधिक शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया. बैरो बथनाहा शिव मंदिर में पांच दिवसीय शिवरात्रि पर्व को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. औराही, हरिनगर, कटवाराघाट, घोड़सर, नारायणपुर सहित विभिन्न शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए शिवभक्तों की भीड़ देर शाम तक लगी रही. कलश शोभा यात्रा की सफलता को लेकर उपप्रमुख संतोष कुमार यादव, पुजारी लाल बाबा, अध्यक्ष अमरजीत मुखिया, सचिव पप्पू मुखिया, दिलीप मुखिया, रामकुमार राय, विष्णु मुखिया, अनिल मुखिया, अरुण मुखिया सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है