Darbhanga News: हायाघाट. हायाघाट नगर पंचायत के वार्ड 14, 16 व 17 में पानी की समस्या गंभीर रूप धारण कर लिया है. इन वार्ड के निवासियों के लिए टैंकर से पानी की आपूर्ति की जा रही है. यह पहल उस समय शुरू की गयी जब वार्ड 17 स्थित पीएचइडी जल संयंत्र में आग लग गयी थी. इससे नल-जल योजना बाधित हो गयी थी. इस संकट के समय वार्ड पार्षद विकास कुमार सिंह व नीतीश प्रकाश ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी श्वेताभ सिन्हा व मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मो. बशारत से संपर्क किया. दोनों अधिकारियों ने नगर पंचायत के टैंकर से तत्काल जल आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने का आश्वासन दिया. आश्वासन के कुछ ही समय बाद टैंकर के जरिए पानी लोगों के घरों तक पहुंचाया गया. इस आपूर्ति से न केवल वार्ड 16 व 17 के लोग लाभान्वित हो रहे हैं, बल्कि वार्ड 14 के निवासी भी इसका लाभ उठा रहे हैं. जल संकट की इस घड़ी में त्वरित कार्यवाही की लोग प्रशंसा कर रहे हैं. वहीं इसके लिए वार्ड पार्षद विकास कुमार सिंह ने कार्यपालक पदाधिकारी एवं मुख्य पार्षद प्रतिनिधि के प्रति आभार प्रकट किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

