Darbhanga News: बहादुरपुर. महापारा पंचायत के दाईंग गांव में टीका लगने के बाद दो माह के एक बच्चे की मौत हो गयी है. जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत दाईंग गांव निवासी लालटुन यादव के दो माह के पुत्र को गुरुवार की दोपहर टीका लगायी गयी थी. शुक्रवार की शाम उसकी मौत हो गई. नवजात की मौत की खबर सुनते ही गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. आसपास के लोग मृतक के घर पहुंचने लगे. ग्रामीणों के बीच टीकाकरण को लेकर कई तरह की चर्चा होने लगी. बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा पेंटा फर्स्ट का टीका गुरुवार की दोपहर लगायी गयी थी. तबीयत खराब होने पर बच्चे को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई.
मुखिया ने सीएचसी प्रभारी को दी घटना की जानकारी
घटना की जानकारी पंचायत के मुखिया निरंजन यादव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ तारीक मंजर को दी. प्रभारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एके मिश्रा को बच्चा की मौत से अवगत कराया. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मिश्रा ने बताया कि पीएचसी प्रभारी द्वारा उन्हें घटना के बारे में जानकारी दी गई. जल्द ही जिला स्तर पर जांच टीम गठित कर रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को भेजी जायेगी. इधर, मामले की जानकारी के लिये सीएस डॉ अरुण कुमार के मोबाइल नंबर 9470003245 पर प्रभात खबर ने संपर्क किया. सीएस ने न तो कॉल रिसीव किया और न ही बाद में रिंग बैक किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है