Darbhanga News: दरभंगा. शिक्षा विभाग की ओर से चरणबद्ध शिक्षकों का अंतर जिला स्थानांतरण आदेश जारी किया जा रहा है. विभागीय आदेश में अंतर जिला स्थानांतरण करते हुए मनचाहा जिला दिया जा रहा है. इससे प्रभावित शिक्षकों में आशा की किरण जगी है कि वे अब अपने घर के नजदीकी स्कूलों में काम कर पाएंगे. इसी कड़ी में गत 24 मार्च को असाध्य रोग, गंभीर रुग्णता, दिव्यांगता, ऑटिज्म- मानसिक दिव्यांगता, विधवा एवं परित्यक्तता एवं पति के प्रतिस्थापन के आधार पर 10225 शिक्षिकाओं का अंतर जिला स्थानांतरण किया गया था. इन्हें मनचाहे जिलों में पोस्टिंग की गयी तथा प्राथमिक शिक्षा निदेशक के इस आदेश में शपथ पत्र अपलोड करने वाले शिक्षकों को 10 से 20 अप्रैल के बीच स्कूल पोस्टिंग किए जाने का उल्लेख था. इसकी समय सीमा रविवार को समाप्त हो गई, किंतु उन्हें स्कूल पोस्टिंग की कोई जानकारी नहीं मिल सकी. इस डेडलाइन के अंतिम क्षण देर शाम तक संबंधित शिक्षक इस आशा में रहे कि उन्हें स्कूल पोस्टिंग की जानकारी मिल जाएगी. इसको लेकर अंतिम दिन अंतिम समय तक स्थानांतरित शिक्षक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपडेट लेने का प्रयास करते बार-बार देखे गए, किंतु उन्हें निराशा हाथ लगी. बता दें कि इस सूची में दरभंगा जिले के करीब 675 शिक्षक शामिल हैं, जिन्हें स्कूल पोस्टिंग का इंतजार है. हालांकि चरणबद्ध अंतर जिला स्थानांतरण के तहत इसके बाद भी दो चरणों में स्थानांतरण की कार्रवाई की गई है. इसमें पत्नी के आधार पर 2151 पति (शिक्षक) का स्थानांतरण तथा 7351 शिक्षिकाओं का दूरी के आधार पर अंतर जिला स्थानांतरण किया गया है. इन्हें विभागीय निर्देश में 25 से 30 अप्रैल के बीच में स्कूल पोस्टिंग करने का उल्लेख स्थानांतरण आदेश में प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने दिया है. इधर, विभाग के रवैया से शिक्षकों में बेचैनी दिख रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

