Darbhanga News: दरभंगा. प्रेक्षागृह दरभंगा में पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा की. इसमें मुख्य रूप से पंचायत सरकार भवन की प्रगति, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, षष्टम एवं पंचम राज्य वित्त आयोग के तहत क्रियान्वित योजना, 15वीं वित्त आयोग के तहत क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की गयी. मंत्री ने डीडीसी को पंचायत सरकार भवन का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया. मंत्री को शिकायत मिली थी कि पंचायत सरकार भवन में कर्मी नहीं बैठते हैं. मंत्री ने कहा कि शिकायत मिल रही है कि सोलर स्ट्रीट लाइट लगी है, लेकिन जल नहीं रही है. उन्होंने सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को जांच कर संबंधित एजेंसी पर कार्रवाई करने को कहा. पदाधिकारियों से कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर संचालित करें, जिससे आम जनता को लाभ पहुंच सके. पंचायत सरकार भवन मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है. लंबित पंचायत सरकार भवन को जल्द से जल्द पूर्ण करना सुनिश्चित करें.
12320 लक्ष्य के विरुद्ध लगायी जा चुकी 12320 सोलर स्ट्रीट लाइट
समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में प्रथम चरण में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत के चार-चार वार्ड में सोलर स्ट्रीट लाइट का कार्य पूर्ण हो चुका है. लक्ष्य 12320 के विरुद्ध 12320 सोलर स्ट्रीट लाइट लगायी जा चुकी है. बैठक में अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की गयी. बैठक में डीडीसी स्वप्निल, सहायक समाहर्त्ता के परीक्षित आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

