13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: बांग्लादेश की महिला दरभंगा में कर रही थी गंदा कारोबार, पुलिस ने किया पासपोर्ट जब्त

Darbhanga News: पुलिस ज्यादा कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. पुलिस का कहना है कि तुरंत कुछ भी कह देना जल्दबाजी होगी. पुलिस बांग्लादेशी महिला के साथ-साथ दरभंगा की महिला और उस पुरुष से भी पूछताछ कर रही है.

Darbhanga News: दरभंगा. बिहार के दरभंगा में एक ऐसे रैकेट का खुलासा हुआ है जिसे बांग्लादेश की महिला चला रही थी. शहर के लहेरियासराय थाने की पुलिस ने देह व्यापार में संलिप्त एक बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान दो लड़कियां भी पकड़ी गई हैं. जिनसे पूछताछ की जा रही है. एक स्थानीय पुरुष को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. यहां के रिहायशी इलाके में महिला काफी समय से यह रह रही थी. उसके इस कारोबार के बारे में किसी को कानों कान खबर नहीं थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसका पासपोर्ट जब्त कर लिया है.

संदिग्ध अवस्था में मिले लोग

लहेरियासराय पुलिस ने बताया कि उसे सूचना मिली थी कि बेंता मोहल्ले में देह व्यापार का रैकेट चल रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां छापेमारी की. पुलिस ने वहां से संदिग्ध अवस्था में कुछ लोगों को पकड़ा. पूछताछ के दौरान पता चला कि जिस महिला के घर में संदिग्ध अवस्था में लोग मिले हैं वो बांग्लादेश के बांगर जिला की रहनेवाली है. मामले की सूचना मिलने पर सिटी एसपी शुभम आर्य व सदर एसडीपीओ अमित कुमार जांच के लिए लहेरियासराय थाना पहुंचे. फिलहाल पुलिस ज्यादा कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. पुलिस का कहना है कि तुरंत कुछ भी कह देना जल्दबाजी होगी. पुलिस बांग्लादेशी महिला के साथ-साथ दरभंगा की महिला और उस पुरुष से भी पूछताछ कर रही है.

देह व्यापार का बड़े रैकेट की आशंका

इस मामले में सिटी एसपी ने बताया कि पूछताछ के बाद पता चला कि उस घर में देह व्यापार का धंध चल रहा था. कई युवती इस महिला के संपर्क में है. जांच के क्रम में कुछ युवतियों का भी नाम सामने आया है. ये लोग अधिकतर लोकल एरिया में ही देह व्यापार करवाते हैं. इनका बड़े पैमाने पर अवैध धंधा चलता है. यह गिरोह ऑनकॉल भी लड़कियां भेजता है. लड़कियों को होटल या अन्य स्थानों पर पहुंचाया जाता था. सिटी एसपी ने बताया कि आस पास के अन्य जिलों से भी इनका नेटवर्क जुड़े होने की बात सामने आई है. इन लोगों के मोबाइल की जांच की जा रही है. अभी तक जांच में कई लोगों के नाम सामने आए हैं. पुलिस के द्वारा हरेक पहलू पर काम किया जा रहा है.

Also Read: Union Budget 2024: बिहार को सड़क, एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज और बिजनेस कोरिडोर का तोहफा

सियालदह होते हुए दरभंगा पहुंची

उन्होंने बताया कि बांग्लादेशी महिला पश्चिम बंगाल के रास्ते सियालदह होते हुए दरभंगा पहुंची थी. वह शहर के एक मोहल्ले में कई दिनों से रह रही थी,जिसकी सूचना स्थानीय मोहल्ले के लोगों ने लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार को दी. बांग्लादेशी महिला दरभंगा कैसे पहुंची और किसके कहने पर वह शहर में आई थी, दरभंगा आने की उसकी मंशा क्या थी ये सब जानने के लिए पुलिस जुटी हुई है. पुलिस यह भी अनुमान लगा रही है कि कहीं उसे देह व्यापार के लिए दरभंगा तो नहीं लाया गया है. हालांकि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है. इसके पासपोर्ट की जानकारी विदेश मंत्रालय को भेज दिया है, ताकि इस महिला से संबंधित अन्य जानकारी उपलब्ध हो सके.

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel