Darbhanga Airport, अजय कुमार मिश्रा: दरभंगा हवाई अड्डा पर विकास कार्य एक बार फिर से तेजी पर है. लंबे समय से अटकी पड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर काम चालू कर दिया गया है. परिसर के विकास में बाधा बन रही जल संसाधन विभाग की बांध को लेकर एनओसी (No Objection Certificate) जारी कर दी है. इससे एयरपोर्ट के अंदर रुके सभी कार्य शुरू होंगे.
न्यू टर्मिनल बिल्डिंग, कैट टू लाइट, एप्रन, टैक्सी वे आदि कार्य की गति तेज कर दी गयी है. विदित हो कि आठ नवंबर 2020 को उड़ान योजना के तहत यहां से घरेलू उड़ान सेवा की शुरुआत की गयी थी. जानकारी के अनुसार टर्मिनल भवन विस्तार, नए एप्रन, टैक्सी-वे निर्माण और केट-टू लाइट इंस्टॉलेशन जैसे अहम काम बाधित थे.
जल संसाधन विभाग की ओर से हवाई अड्डा की सुरक्षा को लेकर बनाये गये अस्थायी बांध को हटाने की मंजूरी नहीं मिलने के कारण कई निर्माण रुक गया था. बांध के कारण रन-वे तथा आसपास के क्षेत्र में मशीनरी की आवाजाही बाधित थी. कई बड़े कार्यों की प्रगति लगभग ठप हो गयी थी.
नाइट लैंडिंग की सुविधा को लेकर लाइट इंस्टॉलेशन जरूरी
विभाग की ओर से बांध हटाने का एनओसी जारी होने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी और निर्माण एजेंसियों ने साइट पर दोबारा काम शुरू कर दिया है. विशेष रूप से केट-टू लाइट सिस्टम का इंस्टालेशन एयरपोर्ट के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जा रहा है. 900 मीटर में कैट टू लाइट लगानी है. अब तक महज 300 मीटर में ही काम हो सका है.
बाकी काम फिर से शुरू होने की बात कही जा रही है. विदित हो कि काम पूरा हो जाने पर विमानों के नाइट लैंडिंग की सुविधा मिल सकेगी. कम दृश्यता में भी फ्लाइट का संचालन संभव हो सकेगा. यह सुविधा दरभंगा को देश के प्रमुख हवाई अड्डों की श्रेणी में शामिल कर देगी.
सुचारू रूप से विमानों का हो सकेगा संचालन
विकास कार्य पूरा होने पर विमानों का सुचारू संचालन हो सकेगा. 54 एकड़ भूमि में नए टर्मिनल भवन बनने से यात्रियों की बढ़ती संख्या को संभालने में बड़ी मदद मिलेगी. नये भवन में आधुनिक वेटिंग एरिया, चेक-इन काउंटर, सुरक्षा व्यवस्था और अन्य यात्री सुविधाओं को अत्याधुनिक किया जायेगा.
एप्रन और टैक्सी-वे के विस्तार से विमान की पार्किंग क्षमता बढ़ेगी. फ्लाइट मूवमेंट और अधिक सुचारू होगा. एयरपोर्ट प्रबंधन का दावा है कि आने वाले समय में दरभंगा हवाई अड्डा, बिहार का बड़ा एविएशन हब बनकर उभरेगा.
डीएम कौशल कुमार ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट परिसर में बांध के कारण कई कार्य रुक गये थे. जल संसाधन विभाग की ओर से एनओसी मिल गया है. जल्द से जल्द बाकी कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है. खासकर कैट टू लाइट लगाने को लेकर विशेष निर्देश देते हुए समय से सभी काम पूरा करने को कहा गया है.
इसे भी पढ़ें: EOU Raid in Patna: बैंक कर्मी की राइस मिल पर EOU का छापा, 40 लाख नकद और कई दस्तावेज जब्त

