10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: यात्रियों की संख्या मामले में दरभंगा हवाई अड्डा ने बनाया नया रिकार्ड

Darbhanga News:यात्रियों की संख्या के मामले में दरभंगा हवाई अड्डा ने नया रिकार्ड बनाया है.

Darbhanga News: अजय कुमार मिश्रा, दरभंगा. यात्रियों की संख्या के मामले में दरभंगा हवाई अड्डा ने नया रिकार्ड बनाया है. पहली बार एक दिन में 3100 से अधिक लोगों ने हवाई यात्रा की. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआइ) के अनुसार रविवार को कुल 20 विमानों की दरभंगा हवाई अड्डे पर आवाजाही हुई. इनमें कुल 3152 लोगों ने यात्रा की. अब तक का यह आंकड़ा सर्वाधिक है. प्रत्येक विमान में 90 प्रतिशत से अधिक यात्री सवार थे. इससे दरभंगा एयरपोर्ट की बढ़ती लोकप्रियता और संभावनाओं का पता चलता है. विदित हो कि आठ नवम्बर 2020 को दरभंगा से घरेलू उड़ान सेवा की शुरुआत की गई थी.

मात्र आठ घंटे का है वाच आवर

बता दें कि दरभंगा हवाई अड्डा का वाच आवर मात्र आठ घंटे का है. इस कारण यात्रियों के भारी दबाव के बावजूद विमानन कंपनियां उड़ानों की संख्या नहीं बढ़ा पा रही. त्योहारी सीजन में प्रवासियों की भारी आमद के कारण दिल्ली, मुंबई, बंगलुरु, कोलकाता और हैदराबाद से सीटें लगभग फुल चल रही है. एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार दरभंगा से रोजाना सुबह नौ से शाम पांच बजे तक ही उड़ानों का संचालन होता है. सीमित समय (आठ घंटे) के बावजूद यात्रियों की इतनी बड़ी संख्या, दरभंगा के लिए उपलब्धि है.

व्यवस्था में हो अपेक्षित सुधार, तो बन सकेगा व्यस्ततम हवाई अड्डा

जानकारों का कहना है कि यदि हवाई अड्डे को 24 घंटे संचालन की अनुमति मिले, इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार हो, तो दरभंगा व्यस्त हवाई अड्डा बन सकता है. इस समय यहां से इंडिगो, एयर इंडिया एक्सप्रेस और स्पाइसजेट की उड़ानें संचालित हो रही है. वर्तमान में दरभंगा से दिल्ली, मुंबई, बंगलुरु, कोलकाता और हैदराबाद के लिए सीधी विमान सेवा है. आने वाले दिनों में पुणे, अहमदाबाद और जयपुर के लिए भी उड़ानें शुरू होने की संभावना है.

लगातार बढ़ रही यात्रियों की संख्या

एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में दरभंगा से यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ी है. सामान्य दिनों में जहां प्रतिदिन औसतन 2000 से 2500 यात्री सफर हैं. त्योहारों के दौरान यह आंकड़ा 3000 के पार पहुंच जाता है. लोगों का कहना है कि दरभंगा एयरपोर्ट से जिले समेत आसपास के लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है. पहले विमान से दिल्ली या मुंबई जाने के लिए पटना या कोलकाता का रुख करना पड़ता था. इसमें समय और धन दोनों की बर्बादी होती थी. अब दरभंगा से सीधी उड़ाने सबकुछ बदल दिया है.

पर्यटन, व्यापार और शिक्षा के क्षेत्र में नये अवसर

विशेषज्ञों का मानना है कि यह क्षेत्र आर्थिक दृष्टि से तेजी से आगे बढ़ना शुरू कर दिया है. पर्यटन, व्यापार और शिक्षा के क्षेत्र में नित नए अवसर पैदा हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel