Darbhanga News: दरभंगा. कार्तिक मास का एक चौथाई वक्त गुजर जाने के बावजूद गरमी की मार झेल रहे लोगों के लिए बुधवार का दिन राहत भरा रहा. तापमान का पारा नीचे लुढ़का तो तीखी धूप से भी पूरे दिन छुटकारा मिला रहा. लिहाजा सुहावने मौसम का लोगों ने लुत्फ उठाया. वैसे मौसम में इस बदलाव की वजह चक्रवाती तूफान मोथा बतायी जा रही है. समुद्र से उठे इस तूफान का असर वैसे तो एक दिन पूर्व मंगलवार से ही नजर आने लगा था. छठ घाटों पर भगवान भास्कर के दर्शन की प्रतीक्षा में खड़े व्रतियों के साथ श्रद्धालुओं को उदीयमान सूर्य का दर्शन नहीं हो सका. भगवान सूर्य बादलों की ओट से निकलने की कोशिश करते रहे, लेकिन कामयाब नहीं हो सके. अंतत: व्रतियों ने सूर्योदय के निर्धारित समय के अनुसार भगवान भास्कर को अर्घ अर्पित कर लोक आस्था के महापर्व का समापन किया. इसके अगले दिन यानी बुधवार को चक्रवाती तूफान का असर कुछ ज्यादा अनुभव हुआ. हल्की बूंदा-बांदी भी होती रही. इससे पसीने से लथपथ रहने वाले शरीर में हल्की सी सिहरन की अनुभूति आनंद देती रही. इसने तापमान के पारा को भी नीचे खींच दिया. एक दिन पहले यानी मंगलवार को जहां उच्चतम तापमान 33.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था, वहीं राजेंद्र कृषि केंद्रीय विश्वविद्यालय पूसा के मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक बुधवार को यह तीन डिग्री से अधिक नीचे उतरकर 30 डिग्री पर पहुंच गया, जो सामान्य से 0.9 डिग्री कम रहा. वैसे मौसम विज्ञान विभाग का पहले से ही कहना है कि छठ के बाद तापमान के पारा में तीन से चार डिग्री तक गिरावट दर्ज होने की संभावना है. इससे लोगों को उमस भरी गरमी से राहत की उम्मीद है. वैसे आज भी लोग घर के भीतर पंखा चलाकर वक्त गुजारते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

