17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga : कोर्ट के आदेश पर सीएस व एडीसी ने की वृहद आश्रम की जांच

उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ अरुण कुमार के नेतृत्व में एडीसी अखिलेश कुमार चंद्रा व एसडीपीओ सदर-टू एसके सुमन ने भराठी स्थित बृहद आश्रय स्थल का निरीक्षण किया.

वहां रह रहे लोगों के स्वास्थ्य सेवा के बावत ली जानकारी चिकित्सकों की टीम ने की स्वास्थ्य जांच जाचं के लिए चिकित्सकों की हुई प्रतिनियुक्ति सिंहवाड़ा. उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ अरुण कुमार के नेतृत्व में एडीसी अखिलेश कुमार चंद्रा व एसडीपीओ सदर-टू एसके सुमन ने भराठी स्थित बृहद आश्रय स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान इसमें रहने वाले लोगों की स्वास्थ्य सेवा व रहन-सहन की व्यवस्था का जायजा लिया. अधिकारियों की टीम ने बृहद आश्रय गृह के सभी तीनों यूनिट का मुआयना किया. बालिका गृह आश्रय में 56 लड़कियां मौजूद थी. प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ प्रेमचंद के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने आधा दर्जन को प्रसव कराया था. बच्चा-जच्चा की जांच की. साथ ही तीन प्रेग्नेंट की स्वास्थ्य जांच की. इसके बाद बालक यूनिट पहुंचे. वहां मौजूद 38 बालक के स्वास्थ्य की जानकारी ली. बालक यूनिट-टू में समस्तीपुर के 18 बालक मौजूद थे, जिनकी स्वास्थ्य की जांच की गयी. इसमें से पांच मानसिक बीमार का इलाज पटना एम्स से चल रहा है. एम्बुलेंस की जरूरत होने पर सिंहवाड़ा सीएचसी से अविलंब एंबुलेंस उपलब्ध कराने का निर्देश सीएस ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को दिया. वहीं वहां स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ भारती की प्रतिनियुक्ति की. वे मंगलवार व गुरुवार को यहां महिलाओं की स्वास्थ्य जांच करेगी. परिसर में रहने वाले अन्य मरीजों की देखरेख डाॅ कृष्ण मोहन यादव करेंगे. इन्हें सोमवार और शुक्रवार को स्वास्थ्य जांच की जवाबदेही सौंपी गयी. डीएम के पत्र के आलोक में सीएस ने यह प्रतिनियुक्ति की है. सीएस ने बताया कि मानसिक रोग विशेषज्ञ चिकित्सक की भी यहां तैनाती की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel