दरभंगा. लहेरियासराय स्थित सुभाष सिंह के आवास पर दरभंगा जिला क्रिकेट संघ की बैठक वरिष्ठ खिलाड़ी सरदार सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें सत्र 2025-26 में टीम समेत खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन एवं सीनियर डिवीजन लीग करने पर विमर्श किया गया. 15 से 25 दिसंबर तक टीम समेत खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के लिये आजाद खेलघर केएम टैंक लहेरियासराय, मिलन रेडीमेड टावर चौक दरभंगा एवं सागर फैमिली रेस्टुरेंट दोनार चौक से फॉर्म प्राप्त किया जा सकेगा. फॉर्म के साथ टीम को तीन हजार रुपये का डीडीसीए के नाम से डिमांड ड्राफ्ट, खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के लिए प्रति खिलाड़ी 200 रुपये एवं खिलाड़ियों के आधार कार्ड समेत सभी संबंधित कागजात जमा करना है. बैठक में डीडीसीए के सचिव पवन कुमार सिंह, उपाध्यक्ष विकास कुमार झा, संयुक्त सचिव बलराम कुमार झा, प्रदीप गुप्ता, विशाल कुमार ””””””””दल्लू””””””””, आमिर फैसल समसी, अखलाकुर रहमान ””””””””पप्पू””””””””, विवेकानंद विक्की, साजिद हुसैन, मो. आदिल, राशिद निजाम गुड्डू, दिनेश कुमार सहनी, सुभाष सिंह एवं चंद्रमोहन कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

