Darbhanga News: दरभंगा. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर बुधवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी. एआइसीसी कॉर्डिनेटर और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि राजीव गांधी को पूरा देश याद कर रहा है. विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि राजीव गांधी ने पंचायती राज और देश में 18 वर्ष की आयु में युवाओं को वोट देने का अधिकार दिया. जिलाध्यक्ष दयानंद पासवान ने कहा कि उनके योगदान और बलिदान को देश हमेशा याद करेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार चौधरी ने की. मो. असलम, पूर्व जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी, डॉ मशकूर उस्मानी, मिथिलेश चौधरी, रामपुकार चौधरी, बलजीत सिंह, माधव झा, अरविंद चौधरी, तेज नागमणि, डिप्टी मेयर नाजिया हसन, मीतू पासवान, रेयाज अली खां, मनोज झा, रतिकांत झा, जीवन झा, परमानंद झा, अनिल कुमार चौधरी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

