Darbhanga News: अदरभंगा. शहरी क्षेत्र में चल रहे सड़क व नाला निर्माण कार्यों की सांसद गोपालजी ठाकुर ने सोमवार को समीक्षा की. लहेरियासराय अवस्थित आवासीय कार्यालय पर बुडको व नगर निगम के अभियंताओं के साथ बैठक कर चल रहे कार्य की स्थिति की जानकारी ली. रेलवे लाइन किनारे स्ट्रोम वाटर ड्रेनेज कार्य को अभियंताओं से जाकर देखने के लिए कहा. सांसद ने अभियंताओं व एजेंसी को गुणवत्तापूर्ण कार्य ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया. सांसद ने वर्षा तथा जलजमाव को ध्यान में रखते हुए निर्माणाधीन सड़कों तथा वाटर ड्रेनेज सिस्टम को व्यवस्थित करने के लिए नाला निर्माण को समय से पूर्व पूरा करना आवश्यक बताया. बुडको द्वारा 370 करोड़ की लागत से स्ट्रोम वाटर ड्रेनेज तथा सात पंपिंग स्टेशन निर्माण कार्य को तत्परता से करने पर बल दिया. सांसद ने बताया कि पुराने एलआइसी कार्यालय से डाॅ एनपी मिश्र चौक होते हुए लहेरियासराय पेट्रोल पंप तक एवं ब्रह्मस्थान से स्टेशन रोड तक 1.8 किमी सड़क, 1.2 किमी नाला, एमएल एकेडमी से लेकर बेनीपुर विधायक विनय चौधरी के घर होते हुए अनीश चौधरी के घर तथा एमएल एकेडमी से रामानंद पथ होते हुए 22 नंबर गुमटी, बेंता महावीर मंदिर से 22 नंबर गुमटी तक तीन करोड़ 59 लाख की लागत देर तक नाला सह सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने की बात कही है. अभियंताओं ने एमएल एकेडमी से विभिन्न मोहल्लों में बनने वाली सड़क तथा नाला निर्माण कार्य का चालीस प्रतिशत कार्य पूरा कर लिए जाने और शेष कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए संवेदकों को सख्त निर्देश दिये जाने से अवगत कराया. बता दें कि इसमें अधिकांश सडक पथ निर्माण व नाला का निर्माण बुडको करा रहा है. बैठक में बुडको अभियंताओं के अलावा निगम के सऊद आलम, चेतन आनंद, जेइ जितेन्द्र कुमार, दूजा कुमारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

