Darbhanga News: दरभंगा. नगर निगम सभागार में सोमवार को दीपावली व छठ पर साफ-सफाई को लेकर बैठक हुई. उपनगर आयुक्त डाॅ जयचंद्र अकेला ने अपनी पहली बैठक में जोन प्रभारी, जमादार व अभियंताओं से परिचय कर कार्यों की जानकारी ली. बैठक में रात्रि सफाई में बरती जा रही लापरवाही और इस कारण सुबह में सड़क व प्वाइंट पर गंदगी के भरमार से काम के बढ़ते दबाव से हो रही परेशानी की शिकायत कर्मियों ने की. बैठक में रात्रि प्रभारी की अनुपस्थिति पर उपनगर आयुक्त ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने बेहतर सफाई, ससमय कूड़ा का उठाव करने दीपावली से पूर्व खराब लाइटों को दुरुस्त करने तथा छठ घाट के पहुंच पथ के टूटे कल्वर्ट आदि की रिपोर्ट देने का आदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

