Darbhanga News: दरभंगा. बहेड़ी दुबौली निवासी प्रेमनाथ सिंह ने डीडीसी चित्रगुप्त कुमार पर परिवाद दायर किया है. इसकी उच्च स्तरीय जांच के लिए डीएम राजीव रौशन ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है. टीम में डीपीजीआरओ अनिल कुमार, एसडीसी पवन कुमार यादव एवं डीएसपी मुख्यालय को शामिल किया गया है. डीएम स्तर से जारी पत्र के माध्यम से जांच कमेटी को बिंदुवार संयुक्त जांच प्रतिवेदन मंतव्य सहित शीघ्र समर्पित करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

