19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: पांच प्रखंडों के पांच गांव में जलवायु अनुकूल खेती प्रारंभ

Darbhanga News:कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा संपोषित जलवायु अनुकूल खेती के तहत पांच गांव का चयन कर परियोजना प्रारम्भ किया गया है.

Darbhanga News: जाले. कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा संपोषित जलवायु अनुकूल खेती के तहत पांच गांव का चयन कर परियोजना प्रारम्भ किया गया है. केंद्र के अध्यक्ष डॉ दिव्यांशु शेखर ने बताया कि सिंहवाड़ा प्रखंड के रामपुरा, मनीगाछी के राजे, बिरौल के डुमरी, हायाघाट के रसूलपुर व बहेड़ी प्रखंड़ के जखरा गांव में परियोजना कार्य प्रारंभ किया गया है. इससे पूर्व यह परियोजना जाले व सिंहवाड़ा प्रखंड के पांच गांव में चलायी जा रही थी. उन्होंने बताया कि नये गांव का चयन राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मानदंडों को ध्यान में रखकर किया गया है. इस परियोजना के तहत कृषि के उन्नत तकनीक का प्रत्यक्षण लगभग सौ एकड़ भूमि में नि:शुल्क खेती चयनित किसानों के क्षेत्रों में की जायेगी. इसमें शून्य जुताई विधि से उत्पादन, भूमि समतलीकरण, फसल विविधीकरण, धान की सीधी बोआई आदि के प्रयोग से किसानों को लाभान्वित कर उन्नत तकनीक को दिखाना है. उन्होंने बताया कि इस परियोजना के सफल संचालन के लिए किसानों का चयन चालू हो गया है. किसानों को व्हाट्सएप द्वारा इसकी सूचना दी जा रही है. इन सूचनाओं पर ध्यान देकर संबंधित अधिकारी व वैज्ञानिकों को सहयोग देने के लिए कहा जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस परियोजना से जुड़ने के लिए किसान गांव के किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक, एटीएम व कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों से संपर्क कर सकते हैं. कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से डॉ प्रदीप विश्वकर्मा व डॉ निधि कुमारी को प्रभारी बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel