18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: जिले के 25 केंद्रों पर सिविल कोर्ट क्लर्क भर्ती परीक्षा आज

Darbhanga News:सिविल कोर्ट क्लर्क भर्ती परीक्षा जिले के 25 केंद्रों पर 22 दिसंबर को दो पालियों में होगी.

Darbhanga News: दरभंगा. सिविल कोर्ट क्लर्क भर्ती परीक्षा जिले के 25 केंद्रों पर 22 दिसंबर को दो पालियों में होगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक होगी. परीक्षा में 15 हजार 88 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा कक्षा में दीवाल घड़ी लगाई गई है. इससे परीक्षार्थियों को समय का पता चलेगा. सभी केंद्र परिसर में जैमर एवं सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. इसके अलावा वीडियो ग्राफी की व्यवस्था की गई है. सभी परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर प्रवेश के दौरान अफरा तफरी की स्थिति पैदा नहीं हो, इसके लिए परीक्षा प्रारंभ होने के दो घंटा पूर्व तक ही परीक्षार्थियों को मुख्य द्वार पर गहन जांच के उपरांत केंद्र में प्रवेश दिया जायेगा.

तीन लेयर में की जायेगी परीक्षार्थियों की जांच

परीक्षार्थियों की जांच थ्री लेयर में होगी. न्यायालय द्वारा प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, वीक्षक एवं केंद्र अधीक्षक स्तर से गहन जांच से संबंधित परीक्षा कक्ष बार रिपोर्ट के उपरांत ही परीक्षा प्रारंभ होगी. प्रश्न पत्र का बंडल वीक्षक द्वारा वीडियो ग्राफी के बीच परीक्षार्थियों के समक्ष खोला जाएगा. परीक्षा तिथि को परीक्षा केंद्र के आसपास 200 गज की परिधि में धारा 144 लगा दी गयी है. परीक्षा केंद्र के आसपास सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग वर्जित रहेगा.

केंद्र में इलेक्ट्रिक एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर पूर्ण प्रतिबंध

परीक्षा केंद्र परिसर में परीक्षार्थी एवं परीक्षा से संबंधित प्रतिनियुक्त सभी लोगों को इलेक्ट्रिक एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. आदेश का उल्लंघन करने वालों पर सुसंगत धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

इन केंद्रों पर होगी परीक्षा

जिला स्कूल, देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद गर्ल्स हाइस्कूल, एमएआरएम विद्यालय लालबाग, एमकेपी विद्यापति उच्च विद्यालय, एमएल एकेडमी, राज हाइस्कूल, शफी मुस्लिम हाइस्कूल, एंजेल हाइस्कूल, सीएम साइंस कॉलेज, सिंड्रेला इंग्लिश स्कूल, दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, डॉन बॉस्को स्कूल, एचबी सोगरा हसन मेमोरियल उर्दू गर्ल्स हाइस्कूल, इकरा एकेडमी, केएस कॉलेज, एमके कॉलेज, एमएलएसएम कॉलेज, एमएमटीएम कॉलेज, महात्मा गांधी कॉलेज, महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान बाजितपुर, मारवाड़ी कॉलेज, नागेंद्र झा महिला कॉलेज, न्यू होराइजन पब्लिक स्कूल, आरएनएम गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल, उच्च माध्यमिक विद्यालय कबीरचक.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel